टैरिफ तनाव से चमके सोना-चांदी, दोनों के रेट 1 लाख पार, जानें बड़े शहरों में क्या है कीमत

अंतरराष्ट्रीय टैरिफ तनाव और डॉलर की मजबूती के बीच भारत में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोना 1.01 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.17 लाख रुपये प्रति किलो पार पहुंच गई. MCX पर गोल्ड में मामूली गिरावट तो सिल्वर में बढ़त दर्ज की गई. कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी सोने के रेट में तेजी रही.

भारत में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. Image Credit: CANVA

Today Gold Price: भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली. रिटेल में सोना की कीमत मामूली बढ़त के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है जबकि चांदी की चमक बरकरार रही और कीमत 1.17 लाख रुपये प्रति किलो पार पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी टैरिफ तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित साधन यानी सोना और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं. घरेलू स्तर पर भी ज्वैलरी की मांग और फेस्टिव सीजन का असर रेट्स पर साफ नजर आ रहा है.

रिटेल में बढ़ा और MCX पर गिरा

आज गोल्ड 24 कैरेट का भाव 1,01,710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं 22 कैरेट सोना 93,234 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. MCX पर गोल्ड फ्यूचर 0.12 फीसदी की गिरावट के सात 1,01,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. अमेरिकी बाजार कॉमेक्स पर भी गोल्ड का भाव 3446 डॉलर प्रति औंस पर है जिसमें 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है.

चांदी की कीमत में तेजी

सोने की तुलना में चांदी ने निवेशकों को ज्यादा आकर्षित किया है. आज 999 फाइन सिल्वर का भाव 1,17,050 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. MCX पर सिल्वर फ्यूचर 1,16,460 रुपये प्रति किलो पर है जिसमें 0.31 फीसदी की तेजी रही. अमेरिकी बाजार कॉमेक्स पर भी सिल्वर 38.91 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जो 0.50 फीसदी की तेजी दिखा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय कारणों का असर

डॉलर की मजबूती और अमेरिका में नए टैरिफ तनाव ने सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश साधनों की ओर निवेशकों का रुख बढ़ाया है. जब भी बाजार में अनिश्चितता या आर्थिक दबाव बढ़ता है तो निवेशक गोल्ड और सिल्वर को सेफ हेवन मानकर उसमें पैसा लगाते हैं. यही वजह है कि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रेट्स में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

महानगरों में सोने के दाम

देश के प्रमुख शहरों में भी सोने के दाम में हलचल दर्ज हुई है. कोलकाता में सोना 1,01,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चेन्नई में यह 1,01,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और बेंगलुरु में 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. तीनों शहरों में सोने के भाव में 0.08 से 0.09 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.

शहर (City)24 कैरेट सोना (₹ प्रति 10 ग्राम)बदलाव (%)
कोलकाता₹1,01,390+0.08%
चेन्नई₹1,01,820+0.09%
बेंगलुरु₹1,01,600+0.08%