Google Translate में अब 70 भाषाओं में होगी बातचीत, कंपनी ने जोड़े 2 AI फीचर; मैक्सिको और भारत से हुई शुरुआत
Google Translate ने दो नए AI फीचर लॉन्च किए हैं जिनसे यूजर्स अब 70 से ज्यादा भाषाओं में रियल टाइम बातचीत कर सकेंगे. यह फीचर आवाज और स्क्रीन दोनों पर ट्रांसलेशन दिखाता है जिससे बातचीत नेचुरल लगती है. फिलहाल यह सर्विस अमेरिका भारत और मैक्सिको में उपलब्ध है. इसके अलावा गूगल ने एक नया भाषा प्रैक्टिस फीचर भी जोड़ा है जिससे शुरुआती और एडवांस यूजर्स बेहतर बना सकते हैं.
Google Translate AI Features: गूगल ने अपने ट्रांसलेट एप में दो नए AI बेस्ड फीचर जोड़े हैं. इसके जरिए लोग अब रियल टाइम में 70 से ज्यादा भाषाओ में बातचीत कर सकेंगे. गूगल का कहना है कि हर महीने करीब 1 ट्रिलियन शब्द ट्रांसलेट होते हैं. इस बदलाव के बाद यूजर्स को बातचीत के दौरान ऑडियो और स्क्रीन पर ट्रांसलेशन दोनों दिखाई देंगे. यह फीचर फिलहाल अमेरिका भारत और मैक्सिको में उपलब्ध कराया गया है.
रियल टाइम बातचीत का आसान तरीका
गूगल ट्रांसलेट का नया फीचर यूजर्स को तुरंत ट्रांसलेशन की सुविधा देता है. इसमें बातचीत करते समय एप दोनों भाषाओ में एक साथ ट्रांसक्रिप्ट दिखाता है. साथ ही आवाज भी सुनाई देती है जिससे बातचीत नेचुरल लगे. यह सिस्टम बातचीत के दौरान रुकावट एक्सेंट और टोन को पहचान लेता है.
70 से ज्यादा भाषाओ में उपलब्ध
गूगल ने बताया कि इस फीचर की मदद से हिंदी, अरबी, फ्रेंच, कोरियन, स्पेनिश, तमिल समेत 70 से ज्यादा भाषाओ में बातचीत करना संभव है. इससे अलग अलग देशों और कल्चर के लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ पाएंगे. यह सुविधा खास तौर पर यात्रियों और इंटरनेशनल ट्रेड करने वाले लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
AI से और बेहतर अनुभव मिलेगा
गूगल के अनुसार नया फीचर उसकी एडवांस वॉइस और स्पीच रिकग्निशन तकनीक पर आधारित है. यह तकनीक आवाजों को अलग करने और सटीक ट्रांसलेशन करने में मदद करती है. इसके चलते किसी भी परिस्थिति में यूजर को बेहतर और हाई क्वालिटी का अनुभव मिलेगा.
भाषा सीखने का नया तरीका
गूगल ट्रांसलेट में एक नया लैंग्वेज प्रैक्टिस फीचर भी जोड़ा गया है. इससे शुरुआती सीखने वाले से लेकर एडवांस लेवल के यूजर तक सबको फायदा मिलेगा. इसमें यूजर सुनकर शब्द पहचान सकते हैं या बोलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. यह फीचर यूजर के लेवल के हिसाब से खुद को एडजस्ट करता है और प्रगति को ट्रैक करने की सुविधा भी देता है.
Latest Stories
OnePlus 15 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, नए डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ होगी एंट्री; क्या हो सकती है कीमत?
Mappls बनाम Google Maps: भारत का देसी नेविगेशन ऐप कैसे दे रहा है विदेशी ऐप को टक्कर, जानें 5 खास फीचर्स
बस 6.6mm पतला! Huawei Mate 70 Air स्मार्टफोन देख Apple और Samsung भी रह जाएंगे हैरान; लुक भी स्लिक
