EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च, 8 करोड़ कर्मचारियों को मिलेंगी ये 5 सुविधाएं; जानें कैसे होगा फायदा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने वाला है. इस सुविधा के जरिए करीब 8 करोड़ पीएफ मेंबर्स को पांच नई सुविधाएं मिलेंगी. इससे पहले इस सिस्टम को जून 2025 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग की वजह से इसकी लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस सुविधा से क्या-क्या लाभ मिलेगा.

EPFO 3.0: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ अकाउंट है, तो आपके लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म का मकसद कर्मचारियों के लिए सेवाओं को और आसान, पारदर्शी और तेज बनाना है. यह प्लेटफॉर्म देश के 8 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को बेहतर ऑनलाइन सुविधाएं देगा. सरकार ने इसके लिए इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों को मैनेजमेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. इससे पहले इस सिस्टम को जून 2025 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस सुविधा से क्या-क्या लाभ मिलेगा.
ATM से सीधे PF निकासी की सुविधा
EPFO 3.0 का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कर्मचारी सीधे ATM से PF का पैसा निकाल सकेंगे. इसके लिए बस मेंबर को अपना UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव करना होगा और अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक कराना होगा. ऐसे में यह सुविधा इमरजेंसी की कंडीशन में तुरंत कैश की जरूरत को पूरी करने में मदद करेगी.
UPI से PF निकासी
डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए EPFO 3.0 में PF निकासी की सुविधा UPI के जरिए भी मिलेगी. इससे कर्मचारी बिना देरी के अपने खाते से फंड निकाल सकेंगे.
ऑनलाइन क्लेम और आसान करेक्शन
EPFO 3.0 में कर्मचारियों को अब छोटे-मोटे सुधार और क्लेम निपटाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. इसकी मदद से OTP वेरिफिकेशन के जरिए सदस्य घर बैठे ही अपनी जानकारी में सुधार कर सकेंगे और क्लेम स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे. इससे प्रक्रिया तेज और सरल होगी.
इसे भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर फ्लाइट से घर जाने में ढीली होगी जेब, एयरलाइंस ने 80% तक बढ़ाया किराया, जानें अपने रुट के किराए
डेथ क्लेम का फौरन निपटारा
EPFO 3.0 में मेंबर की मौत के मामले में क्लेम सेटलमेंट को आसान बनाया गया है. इसके तहत नाबालिग बच्चों के लिए अभिभावक प्रमाणपत्र की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है, जिससे परिवार को समय पर आर्थिक मदद मिल सके.
बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस
यह नया प्लेटफॉर्म पूरी तरह मोबाइल-फ्रेंडली होगा, जहां कर्मचारी कभी भी अपने योगदान, क्लेम और अकाउंट से जुड़ी जानकारी देख सकेंगे. यह डिजिटल बदलाव PF सेवाओं को और सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने की दिशा में है.
इसे भी पढ़ें- जल्द बंद होने वाली हैं ये शानदार FD स्कीमें, 7.45 फीसदी है इंटरेस्ट रेट; जानें कब तक है मौका
Latest Stories

दिल्ली-महाराष्ट्र नहीं इस राज्य के लोग कमाते हैं सबसे ज्यादा पैसा, मंथली 50 हजार है इनकम

सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब है छुट्टी; यहां देखें पूरी लिस्ट

जल्द बंद होने वाली हैं ये शानदार FD स्कीमें, 7.45 फीसदी है इंटरेस्ट रेट; जानें कब तक है मौका
