पेनी स्टॉक का बंपर शो, एग्रो सेक्टर में दिखाएगा दम! भाव ₹1 से भी कम; रिटेल निवेशकों ने खूब लगाया पैसा
कंपनी ने हाल ही में अपने नतीजों से निवेशकों को चौंका दिया है. Q1FY26 में नेट सेल्स 1,635 फीसदी बढ़कर 3.99 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 3,200 फीसदी उछलकर 7.44 करोड़ रुपये पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में शेयर 24 फीसदी चढ़ा है. वहीं, 5 साल में 75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Penny Stocks: Murae Organisor Limited के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 5 फीसदी उछलकर 0.67 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 0.64 रुपये था. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 1.24 रुपये और लो 0.47 रुपये है. बीते एक हफ्ते में शेयर 24 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 45 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. फिलहाल में कंपनी का मार्केट कैप 137 करोड़ रुपये है और इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. यह स्टॉक हाल के दिनों में निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
एग्रो सेक्टर पर फोकस
कंपनी ने हाल ही में 80 करोड़ रुपये जुटाने (QIP के जरिए) की योजना बनाई है. इस रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से एग्रीकल्चर सेक्टर में निवेश के लिए किया जाएगा. कंपनी एक एग्रो R&D लैब, एग्रो-प्रोसेसिंग, स्टोरेज और पैकेजिंग यूनिट और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करेगी. इन पहलों से सप्लाई चेन में सुधार और उत्पाद की गुणवत्ता में मजबूती आएगी.

फंड का उपयोग कहां होगा?
कंपनी ने शुरुआती स्तर पर फंड का खाका पेश किया है. इसमें 25-30 करोड़ रुपये एग्रो-प्रोसेसिंग और पैकेजिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे. वहीं, 30-35 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल यानी इन्वेंट्री और सप्लाई मैनेजमेंट के लिए रखे जाएंगे. बाकी रकम रिसर्च लैब, डिजिटल सिस्टम और आकस्मिक फंड के लिए इस्तेमाल होगी. यह योजना शेयरधारकों और नियामक अनुमोदन के बाद लागू होगी.
बोनस शेयर और हालिया घटनाक्रम
7 अगस्त 2025 को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड हुए. कंपनी ने बोनस शेयर का अनुपात 1:10 रखा, यानी हर 10 शेयर पर 1 अतिरिक्त शेयर मिला. इससे शेयरहोल्डर्स को लंबी अवधि में फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें- ₹71 से ₹16 तक टूटा शेयर, अब 8 दिन से लग रहा अपर सर्किट; कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज
Murae Organisor के शेयरों का हाल

- बीते एक हफ्ते में शेयर 24 फीसदी चढ़ा है.
- एक साल में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है.
- वहीं, 5 साल में 75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
शानदार वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने हाल ही में अपने नतीजों से निवेशकों को चौंका दिया है. Q1FY26 में नेट सेल्स 1,635 फीसदी बढ़कर 3.99 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 3,200 फीसदी उछलकर 7.44 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं, FY25 के वार्षिक नतीजों में नेट सेल्स 33,554 फीसदी उछलकर 854.82 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 14,940 फीसदी बढ़कर 7.52 करोड़ रुपये हो गया.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फंडामेंटल मजबूत; मार्केट की महारथी हैं ये कंपनियां!
कंपनी का इतिहास
Murae Organisor Ltd. की शुरुआत 2012 में हुई थी, जब इसे “Earum Pharmaceuticals Pvt. Ltd.” के नाम से रजिस्टर्ड किया गया. साल 2019 में यह कंपनी पब्लिक लिमिटेड बनी और नाम बदलकर Earum Pharmaceuticals Limited कर लिया गया. कंपनी फिलहाल 125 से ज्यादा फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और ट्रेडिंग करती है, जिनमें से 24 प्रोडक्ट्स अपने ब्रांड नेम से बेचे जाते हैं. इसके अलावा कंपनी API यानी Active Pharmaceutical Ingredients का कारोबार भी करती है. 2019 में कंपनी ने 6.65 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jio, TATA और Airtel हैं इस कंपनी के कस्टमर, अब Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर; निवेशक शेयरों पर रखें नजर

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली पावर मेक को अडानी पावर से जुड़ी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, 1200 फीसदी से अधिक चढ़ा है शेयर

अपने सेक्टर की बादशाह हैं ये 3 कंपनियां, रेवेन्यू और प्रॉफिट हैं दमदार; आप भी रख सकते हैं रडार पर
