Jio, TATA और Airtel हैं इस कंपनी के कस्टमर, अब Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर; निवेशक शेयरों पर रखें नजर

इस कंपनी को Indian Army से 101.82 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी अगस्त 2026 तक Tactical Optical Fiber Cable और सहायक उपकरण की सप्लाई करेगी. यह प्रोजेक्ट कंपनी की डिफेंस कम्युनिकेशन पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगा. Jio, TATA, Airtel, Vodafone और Bharat Electronics जैसे बड़े कस्टमर के साथ कंपनी का ऑर्डर बुक 10,410 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

टेलीकॉम कंपनी इंडियन आर्मी ऑर्डर Image Credit: AI/canva

Indian Army order: टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है क्योंकि कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि उसे Indian Army से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस टेंडर मिलने के बाद कंपनी का ऑर्डर बुक और मजबूत हुआ है. Q3 FY25 तक कंपनी के पास पहले से ही 10,410 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था और अब इसमें और बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के कस्टमर्स में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें Jio, TATA, BSNL, Vodafone, Airtel, Bharat Electronics जैसी कंपनियां शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि नया ऑर्डर कितने का है.

2026 तक पूरा करना है ऑर्डर

HFCL की सहायक कंपनी HTL लिमिटेड ने Indian Army से Tactical Optical Fiber Cable और संबंधित सहायक उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग 101.82 करोड़ रुपये का टेंडर हासिल किया है. इस स्वदेशी रूप से निर्मित सॉल्यूशन को भारी बख्तरबंद वाहनों का भार सहने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे एक्सट्रीम कंडीशन में विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है. विशेष Military-grade कनेक्टर्स कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन को बेहतर बनाते हैं, जिससे यह महत्वपूर्ण रक्षा अभियानों के लिए उपयुक्त हो जाता है.

Tactical Optical Fiber Cable चुनौतीपूर्ण युद्धक्षेत्र स्थितियों में कम्युनिकेशन लिंक की रैपिड डेवलपमेंट को सक्षम बनाता है. हल्का और पोर्टेबल होने के कारण, इसे पैदल सेना के जवान अपने बैग में रखकर ले जा सकते हैं. यह टेंडर अगस्त 2026 तक पूरा किया जाना है, जिससे HFCL के डिफेंस कम्युनिकेशन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी.

कैसा है शेयर का हाल

HFCL के शेयर में गुरुवार को 2.94 फीसदी की गिरावट हुई है. इस गिरावट के साथ इसका शेयर 69.71 रुपये पर पहुंच गया है. 10,356 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर अपने 52 वीक हाई (171 रुपये) से करीब 100 रुपये से कम पर अभी ट्रेड कर रहा है.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

तिमाही आधार पर, राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 801 करोड़ रुपये था. वहीं ऑपरेशनल प्रॉफिट इस दौरान 37 करोड़ रुपये के घाटे से बढ़कर 28 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने अपना नेट लॉस भी कम किया है, जो 83 करोड़ रुपये से घटकर 29 करोड़ रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें: अपने सेक्टर की बादशाह हैं ये 3 कंपनियां, रेवेन्यू और प्रॉफिट हैं दमदार; आप भी रख सकते हैं रडार पर

क्या करती है कंपनी

HFCL लिमिटेड एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है, जो टेलीकॉम नेटवर्क बनाने, सिस्टम अंडरटेकिंग के प्रोजेक्ट्स और आधुनिक टेलीकॉम उपकरणों के निर्माण का काम करती है. यह कंपनी Optical Fiber और Optical Fiber Cables की भी एक अहम निर्माता है, जिसकी भारत के डिजिटल और डिफेंस सेक्टर में मजबूत उपस्थिति है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.