Gold Rate Today: डॉलर में नरमी से सोने की दोबारा बढ़ी चमक, जानें कितनी पहुंची 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
दो दिनों से गोल्ड में जारी गिरावट खत्म हो गई है. गुरुवार को सोने में बढ़त देखने को मिली. सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर और एमसीएक्स दोनों पर बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया, हालांकि रिटेल में इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है, तो क्यों बढ़े सोने के दाम और कितनी है लेटेस्ट कीमत, यहां करें चेक.

Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ ऐलानों से निवेशक सतर्क हैं. वहीं डॉलर में मामूली नरमी ने सोने को सपोर्ट दिया है. लिहाजा दो दिनों से गोल्ड में जारी गिरावट खत्म हो गई है. गुरुवार को सोने में बढ़त देखने को मिली. आज सोना अंतरराष्ट्रीय लेवल और MCX दोनों पर बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. इंटरनेशनल लेवल पर 10 जुलाई को सोना 0.25% की बढ़त के साथ 3,317.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि MCX पर सोना 162 रुपये चढ़कर 92,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. जबकि चांदी भी 204 रुपये की बढ़त के साथ 107469 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
रिटेल में कितनी है कीमत?
इंटरनेशनल लेवल और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर भले ही आज सोने में उछाल देखने को मिला हो, लेकिन रिटेल लेवल पर आज यो थोड़ा सस्ता हुआ है. तनिष्क की वेबसाइट पर 10 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 98620 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 9 जुलाई को इसके रेट 99270 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव आज 90400 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं, जबकि कल इसकी कीमत 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

क्यों निवेशक हैं सतर्क?
डॉलर के कमजोर होने और व्यापारिक घटनाक्रमों पर निवेशक नजरें बनाए हुए हैं. बाजार का ध्यान ट्रंप के टैरिफ पर है, जिसमें ब्राजील को हाल ही में 50 फीसदी भारी शुल्क का सामना करना पड़ा है. इससे पहले तांबे के आयात और अन्य देशों पर भी टैरिफ की धमकी दी गई थी, जिससे व्यापक व्यापारिक व्यवधान की चिंता बढ़ गई है. इस बीच, फेडरल रिजर्व की जून बैठक के मिनट्स से पता चला कि अधिकारी ब्याज दरों में कटौती के समय और सीमा पर बंटे हुए हैं. जहां ज्यादातर अधिकारियों ने इस साल के अंत में कुछ ढील की उम्मीद जताई, वहीं कुछ ने जुलाई में ही कटौती का समर्थन किया.
Latest Stories

हाई रिटर्न का झांसा देकर 9.38 करोड़ की ठगी, हल्दीराम डायरेक्टर बने शिकार; जानें क्या है पूरा मामला

OYO को 1,140 करोड़ के टैक्स मामले में राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने वसूली पर लगाई रोक

Bank Holiday: 12 जुलाई को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
