डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आई गिरावट, 1.34% घटकर 5.63 लाख करोड़ रुपये हुआ

आयकर विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 10 जुलाई 2025 तक भारत का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 1.34 फीसदी घटकर 5.63 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिफंड्स में 38 फीसदी की बढ़ोतरी से कलेक्शन पर असर पड़ा है.

डायरेक्ट टैक्स Image Credit: @Tv9

Direct Tax Collection Decline: इस साल सरकार के टैक्स कलेक्शन में थोड़ी कमी देखने को मिली है. इनकम टैक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 10 जुलाई 2025 तक भारत का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (नेट प्रत्यक्ष कर संग्रह) 1.34 फीसदी गिरकर 5.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी समय तक यह आंकड़ा 5.70 लाख करोड़ रुपये था. इस गिरावट की बड़ी वजह टैक्स रिफंड्स (कर वापसी) में आई भारी तेजी मानी जा रही है. इस वित्त वर्ष में सरकार ने अब तक 1.01 लाख करोड़ रुपये के रिफंड्स जारी किए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है. इसका असर कुल टैक्स कलेक्शन पर पड़ा है.

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स में बढ़ोतरी

हालांकि, अच्छी बात यह है कि ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है. 1 अप्रैल से 10 जुलाई 2025 तक सरकार ने कुल 6.64 लाख करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है, जो पिछले साल के 6.44 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 3.17 फीसदी ज्यादा है. इसमें से कॉरपोरेट टैक्स से 2.89 लाख करोड़ रुपये, नॉन-कॉरपोरेट टैक्स से 3.56 लाख करोड़ रुपये और सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) से 17,874 करोड़ रुपये आए हैं.

आने वाले समय में बेहतर होगी स्थिति

जून महीने में भी टैक्स कलेक्शन थोड़ा घटा था. जून 2025 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.58 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल जून के 4.65 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 1.39 फीसदी कम है. सरकार को भरोसा है कि आने वाले महीनों में टैक्स कलेक्शन बेहतर होगा. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि अब कारोबारी गतिविधियां बढ़ रही हैं और त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ने से टैक्स भी ज्यादा आएगा.

क्या है सरकार का लक्ष्य?

असल में टैक्स रिफंड्स जल्दी देने और लोगों को डिजिटल सिस्टम से जोड़ने के कारण अभी थोड़ी कमी दिख रही है. लेकिन लंबे समय में इसका फायदा ही होगा और टैक्स कलेक्शन में तेजी आएगी. सरकार का लक्ष्य है कि इस साल का टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा पिछली बार से ज्यादा हो. इसके लिए वित्त मंत्रालय कई कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें- 60000 करोड़ रुपये की बड़ी घोषणा! अडानी बना रहे हैं AI हॉस्पिटल, हेल्थकेयर में रोबोट्स की होगी एंट्री