अनिल अंबानी की कंपनी पर अडानी का राज, 4000 करोड़ में की डील, अब पावर सेक्‍टर में बढ़ेगा दबदबा

अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने अपने बिजनेस के विस्‍तार में एक और कदम बढ़ाया है. उनकी कंपनी अडानी पावर लिमिटेड (APL) ने Vidarbha Industries Power Ltd (VIPL) का अधिग्रहण किया है. दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही इस कंपनी को अडानी ने खरीदा है, इसके जरिए उनकी पकड़ पावर सेक्‍टर में और मजबूत होगी.

अडानी पावर ने Vidarbha Industries Power का किया अधिग्रहण Image Credit: money9

Adani Power acquisition of Vidarbha Power: भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने अपना एक और मास्‍टर स्‍ट्रोक चला है. पावर सेक्‍टर में दबदबा बढ़ाने के मकसद से अडानी ने एक और कंपनी खरीद ली है. इस बार उन्‍होंने दिग्‍गज उद्योगपति अनिल अंबानी की पावर कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) में दांव लगाया है. अंबानी की ये कंपनी दिवालियापन के बोझ के तले दबी थी, जिसे खरीदने के लिए अडानी ने बोली लगाई थी. ये डील 4,000 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है.

अडानी समूह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि उनकी कंपनी अडानी पावर लिमिटेड (APL) ने Vidarbha Industries Power Ltd (VIPL) का 4,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण और रिजॉल्यूशन प्लान को सफलतापूर्वक लागू कर लिया है. यह 2×300 MW का कोयला आधारित पावर प्लांट बुटिबोरी, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में स्थित है. यह कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) का हिस्‍सा थी. 18 जून 2025 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने अडानी पावर के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी और 7 जुलाई 2025 को इसे लागू कर दिया गया है. अभी अडानी पावर लिमिटेड देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है. इस नए अधिग्रहण से अडानी ग्रुप की पकड़ पावर सेक्‍टर में और मजबूत होगी.

क्‍या है लक्ष्‍य?

इस अधिग्रहण के साथ अडानी पावर की ऑपरेटिंग क्षमता 18,150 MW तक पहुंच गई है. कंपनी 2029-30 तक अपनी क्षमता को 30,670 MW तक ले जाना चाहाती है. इसके लिए वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली-महान, छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़, कोरबा, राजस्थान के कवाई, और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 1,600 MW के छह ब्राउनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट्स (USCTPP) बना रही है. इसके अलावा, कोरबा में पहले अधिग्रहित 1,320 MW सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट का निर्माण भी फिर से शुरू हो रहा है. यह कदम अडानी पावर को भारत का सबसे बड़ा निजी बेस लोड पावर जनरेशन कंपनी बना देगा.

यह भी पढ़ें: इन 4 पेनी स्टॉक्स पर प्रमोटर्स फिदा, कीमत 50 रुपये से कम, कंपनियां कर्ज मुक्त; निवेश से पहले जान लें सब-कुछ

2023 में रिलायंस ने छोड़ा था साथ

Vidarbha Industries Power Ltd महाराष्ट्र के नागपुर में 2×300 मेगावॉट की थर्मल पावर प्लांट संचालित करती है. VIPL कभी रिलायंस पावर की सब्सिडियरी हुआ करती थी, लेकिन 2023 में रिलायंस पावर ने यह घोषणा की थी कि VIPL अब उसकी सहायक कंपनी नहीं रही. VIPL की मौजूदा हालत को सुधारने और इस सेक्‍टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अडानी पावर ने फरवरी 2025 में ही स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि वह इसके लिए रिजोल्यूशन प्लान पेश कर रही है.