कौन है ज्‍वेलरी इंडस्‍ट्री का बादशाह, Tanishq या Kalyan; जानें किसके रेवेन्‍यू और ग्रोथ में है ज्‍यादा चमक

देश के दो पॉपुलर ज्‍वेलरी ब्रांड तनिष्‍क और कल्‍याण ज्‍वेलर्स का मार्केट में काफी दबदबा है. ये अपने यूनीक डिजाइन और वैरायटी से लोगों को आकर्षित करते हैं. कमाई की बात करें तो इनका प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले बेहतर हुआ है. तो कितना है इन कंपनियों का रेवेन्‍यू, स्‍टोर के मामले में कौन है आगे, चेक करें पूरी डिटेल.

टाइटन की तनिष्‍क या कल्‍याण ज्‍वेलर्स किसमें है ज्‍यादा दम Image Credit: money9

Tanishq vs Kalyan Jewellers: ज्‍वेलरी की बात आते ही देश के दो सबसे पॉपुलर ब्रांड तनिष्‍क और कल्‍याण ज्‍वेलर्स का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. दिग्‍गज टाइटन कंपनी लिमिटेड का डोमेस्टिक ज्‍वेलरी ब्रांड तनिष्‍क अपने मॉडर्न और यूनीक डिजाइन के लिए मशहूर है, तो वहीं कल्‍याण ज्‍वेलर्स अपने परंपरागत स्टायल से लोगों का दिल जीत रहा है. मगर सवाल आता है कि आखिर इन दोनों कंपनियों में से ज्‍यादा दमदार कौन-सी है, किसके फाइनेंशियल ज्‍यादा मजबूत है. अगर आप भी इन्‍हीं में कंफ्यूज्‍ड हैं तो हम आपकी उलझन दूर करेंगे और दोनों की कंपनियों का रेवेन्‍यू, ग्रोथ और बिजनेस मॉडल के बारे में बताएंगे.

Titan के रेवेन्‍यू बढ़त में ज्‍वेलरी सेग्‍मेंट का जलवा

टाइटन कंपनी लिमिटेड के ज्वेलरी डिविजन ने Q4FY25 में कुल आय 25% बढ़कर 11,232 करोड़ रुपये हो गई, जो Q4FY24 की तुलना में ज्‍यादा है. इसके अलावा कंपनी का भारत में घरेलू बिजनेस 23% की वृद्धि के साथ 10,845 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस ग्रोथ में टाइटन की प्रमुख ज्‍वेलरी कंपनी तनिष्‍क, मिया और जोया तीनों शामिल हैं.

कॉइन्‍स और स्‍टडेड ज्‍वेलरी की बढ़ी मांग

टाइटन के ज्‍वेलरी सेग्‍मेंट में ग्रोथ का मुख्य कारण गोल्ड ज्वेलरी और कॉइन्स में 30% की वृद्धि है. साथ ही स्टडेड ज्वेलरी में भी 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कंपनी को फायदा मिला है. सोने की कीमतों में भारी उछाल के बावजूद, स्टडेड और गोल्ड कॉइन सेगमेंट में खरीदारों की संख्या बढ़ी है. इसके अलावा सॉलिटेयर सेगमेंट में भी कम कैरेट वजन वाले ज्‍वेलरी में अच्छी रिकवरी देखी गई है. हालांकि सोने की कीमतों के बढ़ने से उपभोक्ता मांग पर दबाव पड़ रहा है, जिसका भविष्‍य में असर दिख सकता है. कंपनी के मुताबिक तिमाही में EBITA 1,331 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 11.9% का मार्जिन हासिल हुआ.

पूरे साल कैसा रहा प्रदर्शन?

रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष FY25 में टाइटन के ज्वेलरी डिविजन ने 21% की वृद्धि के साथ 46,571 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की. हालांकि, सोने पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव के कारण EBITA 4,764 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 10.2% का मार्जिन दर्ज किया गया.

कल्याण ज्वेलर्स ने कमाई में दिखाया दम

कल्याण ज्वेलर्स ने 7 जुलाई 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का रिजल्‍ट जारी किया, जिसके तहत कंपनी ने 31% की सालाना रेवेन्‍यू वृद्धि दर्ज की. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक तनावों के कारण मांग में रुकावटों के बावजूद कंपनी ने यह ग्रोथ दर्ज की है. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध रेवेन्‍यू 5,557.63 करोड़ रुपये था.

कल्‍याण ज्‍वेलर्स के भारत और ग्‍लोबल कारोबार में उछाल

कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि Q1FY26 में भारत में ऑपरेशनल रेवेन्‍यू में 31% का इजाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में ज्‍यादा है. वहीं ग्‍लोबल कारोबार से रेवेन्‍यू भी 31% बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: Paras Defence की गिरावट लंबी या शॉर्ट टर्म, फैसला करने से पहले जानें फाइनेंशियल, ऑर्डरबुक और FII का मैसेज

किसके हैं ज्‍यादा शोरूम?

टाइटन कंपनी के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने अपने इंटरनेशनल नेटवर्क का विस्तार करते हुए UAE के शारजाह और अमेरिका के अटलांटा एंड सैंटा क्लारा में नए स्टोर खोले हैं. इसके साथ ही, सिंगापुर सहित कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी अब 23 स्टोर तक पहुंच गई है, जिसमें 21 तनिष्क स्टोर और 2 मिया स्टोर शामिल हैं. भारत में इस तिमाही के दौरान कुल 16 नए स्टोर खोले गए, जिनमें 4 तनिष्क और 12 मिया स्टोर हैं.

वहीं इस तिमाही के दौरान, कल्याण ज्वैलर्स ने भारत में 10 कल्याण शोरूम और आठ कैंडेरे शोरूम खोले, जबकि अमेरिका में एक नया कल्याण शोरूम शुरू किया. कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में भारत और विदेश में कल्याण और कैंडेरे फॉर्मेट में 170 नए शोरूम खोलने की योजना बनाई है. 30 जून 2025 तक, कंपनी अपने ब्रांड्स के तहत कुल 406 शोरूम ऑपरेट कर रही थी.