इस फार्मा कंपनी का शेयर बना रॉकेट, दिग्‍गज इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया ने मिलकर छापे 420000000

फार्मा स्‍टॉक Neuland Laboratories के शेयरों की कीमत में 9 जुलाई को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इसमें 6 फीसदी तक का उछाल आया है, इसमें आम निवेशकों के अलावा कंपनी में हिस्‍सेदारी रखने वाले दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया को भी जमकर मुनाफा हुआ, तो कितनी हुई उनकी कमाई, यहां करें चेक.

Neuland Laboratories share price Image Credit: money9

Neuland Laboratories share price: मल्‍टीबैगर फार्मा स्टॉक Neuland Laboratories के शेयरों में 9 जुलाई यानी बुधवार को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 11,674.45 रुपये के पिछले बंद भाव से 6% से ज्‍यादा उछलकर 12,479.05 रुपये तक पहुंच गए. इस उछाल के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया. इस फार्मा शेयर में हुई बढ़ोतरी से इससे जुड़े दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया को बंपर मुनाफा हुआ.

कितना हुआ मुनाफा?

दिग्गज निवेशक विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल की इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. मार्च 2025 तक, विजय केडिया के पास Neuland Laboratories के 1.01% यानी 1,30,000 शेयर थे, वहीं मुकुल अग्रवाल के पास 3.12% यानी 4,00,000 शेयर हैं. ऐसे में स्‍टॉक के छलांग लगाने से मुकुल अग्रवाल को 32,14,40,000 रुपये और विजय केडिया को 10,45,98,000 रुपये का मुनाफा हुआ. बता दें इस फार्मा कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 18,089.55 रुपये और निचला स्तर 7,662 रुपये रहा.

क्‍या करती है काम?

न्यूलैंड लैब्स, एक API यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट निर्माता है. यह चार दशकों से 80 से ज्‍यादा देशों में ग्राहकों को सर्विस दे रही है. कंपनी ने 300 से ज्यादा प्रोसेस और 100 से अधिक APIs विकसित किए हैं. कंपनी का मार्केट कैप 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें PE 74x, ROE 15% और ROCE 19% है. पिछले 2 साल में 290%, 3 साल में 775% और 5 साल में 2,000% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.