इन 4 पेनी स्टॉक्स पर प्रमोटर्स फिदा, कीमत 50 रुपये से कम, कंपनियां कर्ज मुक्त; निवेश से पहले जान लें सब-कुछ
पेनी स्टॉक्स यूं तो निवेश के लिहाज से जोखिम भरे होते हैं, लेकिन इनमें कई बार अच्छा मुनाफा भी होता है. कम दाम के चलते ये निवेशकों को रिझाने में कामयाब होते हैं, ऐसे में अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके प्रमोटर होल्डिंग्स को जरूर चेक कर लें, इससे कंपनी की स्थिति को समझने में आसानी होगी.

Penny Stocks: पेनी स्टॉक्स, यानी छोटी पूंजी वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करना आमतौर पर रिस्की माना जाता है, क्योंकि इनकी अस्थिरता, कम लिक्विडिटी और बाजार में हेरफेर की आशंका के चलते इनमें जोखिम का खतरा ज्यादा होता है. मगर सही ट्रिक आजमाने से ये पेनी स्टॉक बंपर मुनाफा भी करा सकते हैं. जानकारों के मुताबिक ऐसे शेयरों को चुनते समय प्रमोटर होल्डिंग्स एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. क्योंकि प्रमोटर होल्डिंग, यानी कंपनी के संस्थापकों, प्रबंधन से जुड़े लोगों का शेयर हिस्सा, कंपनी के भविष्य को लेकर संकेत देता है. ऐसे में आज हम ऐसे ही चुनिंदा पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनका प्रमोटर बेस मजबूत है और इसके चलते निवेशकों का इन पर भरोसा है और इन शेयरों ने रिटर्न भी बेहतर दिया है.
क्या होते हैं पेनी स्टॉक्स?
पेनी स्टॉक्स आमतौर पर 100 रुपये से नीचे ट्रेड करते हैं, ये रिटेल निवेशकों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हैं. लेकिन इनकी अस्थिरता इन्हें जोखिम भरा भी बनाती है. ऐसे में फंडामेंटली मजबूत पेनी स्टॉक्स चुनना बेहद जरूरी है. इसके अलावा प्रमोटर होल्डिंग भी कंपनी की मजबूती को दर्शाते हैं. हालांकि, सिर्फ प्रमोटर होल्डिंग से सब कुछ अच्छा नहीं माना जा सकता है. निवेशकों को इसके अलावा डेट-टू-इक्विटी रेशियो, प्रोमोटर पेंजिंग, कैश फ्लो, रिटर्न ऑन इक्विटी जैसे पैरामीटर्स भी जांचने चाहिए.
Oswal Greentech Ltd (OSGR)
ओसवाल ग्रीनटेक लिमिटेड की शुरुआत 1981 में हुई थी. अभय ओसवाल ग्रुप की इस कंपनी का फोकस रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के ट्रेडिंग और डेवलपमेंट पर है, साथ ही ब्याज वाली इंटर-कॉर्पोरेट डिपॉजिट्स भी देती है. 19 मई 2023 को इसका नाम ओसवाल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स से ओसवाल ग्रीनटेक और सिम्बल बिंदलाग्रो से ओसवालग्रीन में बदला गया. इसकी कमाई का 4% रियल एस्टेट, 76% निवेश पर ब्याज, और बाकी 20% दूसरे सोर्सेज से आता है.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
इक्विटी मास्टर के मुताबिक सितंबर 2024 तिमाही में प्रमोटर्स ने कंपनी में 4.9% हिस्सेदारी बढ़ाकर 69.2% कर ली, जिसमें ओसवाल एग्रो मिल्स (OAML) में 6.7 मिलियन शेयर जोड़े गए. इससे प्रमोटर का भरोसा और निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है. इसके अलावा कंपनी का कर्ज लगभग न के बराबर है और इसका रिजर्व 22.4 अरब रुपये के हैं. अभी इस शेयर की कीमत 46.28 रुपये है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 26% का रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल में 104.40% का रिटर्न दिया है.
Hindcon Chemicals Ltd
1998 में स्थापित हिंडकॉन केमिकल्स लिमिटेड निर्माण, रसायन और सोडियम सिलिकेट बनाने में माहिर है. इसके प्रोडक्ट्स में वाॅटरप्रूफिंग हिंड क्रेट प्लस WPM, ईंट/एएसी ब्लॉक फिक्सिंग के लिए हिंड ब्लॉक फिक्स, और टाइल एडहेसिव हिंड फिक्स TA शामिल हैं.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 68.67% है, जो कंपनी के भविष्य में मजबूत भरोसे को दिखाता है. इसके ग्राहकों में लार्सन एंड टुब्रो, अफकॉन्स, और हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन जैसी बड़ी कंपनियां हैं. हालांकि, पिछले साल कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस सुस्त रहने से इसके शेयरों में 29% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले पांच साल में इसने 1,231.11% का धमाकेदार रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयरों की कीमत 35.81 रुपये है.
Coral India Finance and Housing Ltd
रियल एस्टेट और वित्तीय सेवाओं में सक्रिय कोरल इंडिया फाइनेंस एंड हाउसिंग की स्थापना 1995 में हुई थी. यह कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है, साथ ही बिल डिस्काउंटिंग और फंड प्लेसमेंट जैसी सेवाएं भी देती है.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी में प्रमोटर्स की 75% हिस्सेदारी है. खास बात यह है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. FY25 में इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 9% के करीब है. हालांकि पिछले साल रेवेन्यू और प्रॉफिट में गिरावट से शेयरों में एक साल में 29.00% की कमी आई है. मगर बीते पांच साल में इसने 103.92% का रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयरों की कीमत 45.56 रुपये है.
Indbank Merchant Banking Services Ltd
1989 में इंडियन बैंक की सहायक के रूप में शुरू हुई इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग मर्चेंट बैंकिंग, स्टॉक ब्रोकिंग, और डिपॉजिटरी सर्विसेज देती है. यह NSE, BSE, और AMFI से रजिस्टर्ड है.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
मार्च 2025 क्वार्टर में कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 64.84% है, वहीं कंपनी का कर्ज शून्य है. पिछले साल इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 9.7% रहा, लेकिन एक साल में शेयर कीमत में 28% की गिरावट देखी गई. मगर 5 साल में इसके शेयरों ने 393.71% का रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयरों की कीमत 35.24 रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव
