जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करेंगे ट्रंप? टैरिफ पॉलिसी से खफा है पॉवेल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को लेकर बड़ा राजनीतिक और आर्थिक विवाद खड़ा होता दिख रहा है. पॉवेल ने हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है, आर्थिक विकास धीमा हो सकता है और बेरोजगारी भी बढ़ सकती है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फेडरल रिजर्व अभी ब्याज दरों में कटौती करने के मूड में नहीं है.
इस बयान के बाद ट्रंप खासे नाराज बताए जा रहे हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह पॉवेल को बर्खास्त कर सकते हैं. ट्रंप की टैरिफ नीति पहले ही चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर को और गहरा बना रही है, ऐसे में फेड चेयरमैन का विरोध ट्रंप के लिए राजनीतिक रूप से असहज स्थिति पैदा कर सकता है. क्या वाकई पॉवेल की कुर्सी खतरे में है? क्या अमेरिका एक और आर्थिक अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है? पूरी जानकारी जानिए इस रिपोर्ट में आसान भाषा में.
More Videos
Dollar vs Euro : डॉलर के राज को खत्म कर देगा यूरो , ट्रंप की नीतियां या और कोई है इसकी बड़ी वजह; Asian Euro-Tilt Explained!
China Debt Trap | US Economy | अफ्रीका से लेकर अमेरिका तक, कोई नहीं बचा चीनी कर्ज के जाल से!
चीन ने खत्म की गोल्ड टैक्स छूट! ज्वेलर्स और ग्राहकों पर डबल मार, क्या बढ़ेगा गोल्ड क्राइसिस?




