ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स में करेंगे वापसी, निभाएंगे ये भूमिका
Rishi Sunak: जुलाई 2024 के आम चुनाव में लेबर की भारी जीत के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के पद से हटने के बाद यह सुनक का पहला बड़ा प्रोफेशनल कदम है. सुनक पिछले साल गर्मियों में आम चुनाव में लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद से काफी हद तक सुर्खियों से दूर रहे हैं.
Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स में सीनियर एडवाइजर के रूप में वापसी करेंगे. उन्होंने पहले समर इंटर्न के रूप में और बाद में ग्रेजुएट होने के बाद 2001 से 2004 तक जूनियर एनालिस्ट के रूप में गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया है. 2004 में गोल्डमैन सैक्स छोड़ने के बाद, सुनक ने अरबपति क्रिस होन द्वारा स्थापित हेज फंड टीसीआई में काम किया और बाद में इसकी सहयोगी थेलेम पार्टनर्स में भी काम किया था. नियुक्ति की घोषणा गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन ने की.
क्या होगी सुनक की भूमिका?
सोलोमन ने मंगलवार 7 जुलाई को एक बयान में कहा कि मैं ऋषि का गोल्डमैन सैक्स में सीनियर एडवाइजर के रूप में स्वागत करते हुए उत्साहित हूं. सोलोमन ने कहा कि वह दुनिया भर में हमारे लोगों के साथ भी समय बिताएंगे और हमारे सीखने और डेवलपमेंट के कल्चर में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जियो-पॉलिटिकल और आर्थिक मुद्दों पर ग्राहकों को सलाह देंगे.
पहला बड़ा प्रोफेशनल कदम
जुलाई 2024 के आम चुनाव में लेबर की भारी जीत के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के पद से हटने के बाद यह सुनक का पहला बड़ा प्रोफेशनल कदम है. तब से, रिचमंड और नॉर्थलेर्टन के सांसद ने लो प्रोफाइल बनाए रखी है. इस बीच, इस साल की शुरुआत में सुनक ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अकादमिक भूमिकाएं भी स्वीकार कीं.
हालांकि, उन्होंने कहा है कि वे इस कार्यकाल के बाकी समय में संसद में बैकबेंच से सेवा करना जारी रखना चाहते हैं, जिससे हाउस ऑफ कॉमन्स से जल्दी जाने की संभावना से इंकार किया जा सकता है.
कंजर्वेटिव पार्टी को मिली थी करारी हार
अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे सुनक पिछले साल गर्मियों में आम चुनाव में लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद से काफी हद तक सुर्खियों से दूर रहे हैं. कंजर्वेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी को एक सदी में अपने सबसे खराब चुनाव परिणाम का सामना करना पड़ा, जो 2019 में 365 सीटों से गिरकर जुलाई 2024 में केवल 121 सीटों पर आ गई.
गोल्डमैन सैक्स से सुनक की इनकम रिचमंड प्रोजेक्ट को दान की जाएगी, जो एक धर्मार्थ पहल है जिसे उन्होंने और उनकी पत्नी ने यूके में शुरू किया था.