23 लाख में गोल्ड वीजा का दावा गलत, UAE बोला ऐसी कोई स्कीम नहीं; सतर्क रहने की दी सलाह
UAE की फेडरल अथॉरिटी (ICP) ने गोल्डन वीजा को लेकर फैलाई गई अफवाहों को खारिज किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीयों को 23 लाख रुपये में लाइफटाइम गोल्डन वीजा मिल रहा है. ICP ने स्पष्ट किया कि ये दावे गलत हैं और गोल्डन वीजा के नियम सरकारी वेबसाइट पर ही मान्य हैं.
UAE Golden fake news: UAE की फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटीजनशिप, कस्टम्स एंड पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) ने गोल्डन वीजा को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को गलत बताया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि UAE कुछ खास देशों के नागरिकों को लाइफटाइम गोल्डन वीजा दे रहा है. ICP ने स्पष्ट किया कि गोल्डन वीजा के नियम और शर्तें पहले से तय हैं और इन्हें सिर्फ सरकारी चैनल्स के जरिए ही प्रोसेस किया जाता है. इससे पहले रेयाद ग्रुप के एमडी रयाद कमल अयूब ने वायर एजेंसी पीटीआई को बताया था कि UAE सरकार गोल्डन वीजा के नियमों में बदलाव कर रही है.
पहले क्या थी खबर?
भारत की वायर एजेंसी पीटीआई ने एक खबर चलाई थी की यूएई की सरकार गोल्डन वीजा नियमों में बदलाव कर रही है. जिसमें भारत और बांग्लादेश के नागरिकों के लिए एक नए तरह का गोल्डन वीजा पायलट प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत सिर्फ 23 लाख रुपये (100,000 दिरहम) में लाइफटाइम वीजा मिलने की बात कही गई थी.
UAE सरकार ने क्या कहा?
ICP ने कहा कि ये खबर पूरी तरह गलत हैं और इनका कोई कानूनी आधार नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी झूठी खबरें फैलाकर लोगों से पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गोल्डन वीजा के लिए आवेदन सिर्फ UAE की सरकारी वेबसाइट या ऐप के जरिए ही किया जा सकता है.
क्या है गोल्डन वीजा का सच?
गोल्डन वीजा UAE की सरकार द्वारा उन लोगों को दिया जाता है जो देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकते हैं. इसमें इंवेस्टमेंट, टैलेंट और स्पेशल स्किल के आधार पर वीजा दिया जाता है. ये वीजा 5 या 10 साल के लिए होता है, लेकिन लाइफटाइम वीजा जैसी कोई स्कीम अभी लागू नहीं है.
ये भी पढ़ें- दुबई में रहने का क्या है मंथली खर्च, जानें किराया-बिजली- पढ़ाई, ग्रॉसरी का हिसाब; पैसा हो तो कितने में खरीद लेंगे घर
लोग क्यों फंस रहे हैं ऐसी अफवाहों में?
UAE का गोल्डन वीजा भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर है क्योंकि यहां टैक्स फ्री इनकम, अच्छी लाइफस्टाइल और बिजनेस के मौके मिलते हैं. ऐसे में कुछ लोग सस्ते में वीजा पाने के लालच में ऐसी अफवाहों पर भरोसा कर लेते हैं. सरकार ने लोगों से सचेत रहने और सिर्फ आधिकारिक सोर्स से ही जानकारी लेने की सलाह दी है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने फैलाई अफवाह
यूएई बेस्ड रियल एस्टेट और क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जस्मीत एस आनंद के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और कई न्यूज प्लेटफॉर्म पर यह दावा तेजी से वायरल हुआ कि यूएई में AED 100,000 में “लाइफटाइम वीजा” शुरू किया गया है. लेकिन यह खबर सही नहीं है. यह किसी सरकारी सोर्स से जारी नहीं की गई थी. यूएई के अधिकारियों और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का कोई वीजा जारी नहीं किया गया है. गहराई से जांच करने पर पता चला कि यह अफवाह कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा फैलाई गई थी, संभवतः इसका उद्देश्य ध्यान आकर्षित करना या अधिक व्यूज और एंगेजमेंट पाना था , जिसमें वे सफल भी रहे.