दुबई में रहने का क्या है मंथली खर्च, जानें किराया-बिजली- पढ़ाई, ग्रॉसरी का हिसाब; पैसा हो तो कितने में खरीद लेंगे घर

दुबई की चमक-धमक हर किसी को लुभाती है और वहां बसने का सपना भी कई लोग देखते हैं. बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतें और स्कूल फीस से लेकर हर महीने के खर्च तक, बहुत कुछ है जो जानना जरूरी है. लेकिन सही मायने में दुबई में रहना कितना महंगा पड़ेगा यह रहस्य बना ही रहता है.

Expenses in Dubai Image Credit: Getty, Canva

दुबई की ग्लैमरस लाइफ हर किसी को आकर्षित करती है. जो वहां घूमने जाते हैं, उनके मन में एक बार तो वहां बस जाने का ख्याल आता ही है. इन दिनों मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 23 लाख रुपये देकर गोल्डन वीजा देने की बात कही जा रही है. हालांकि UAE सरकार की तरफ से इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है. पहले यह रकम 4 करोड़ से अधिक थी. ऐसे में अगर आप दुबई में सेटल होने की योजना बना रहे हैं, तो यह जान लें कि वहां रहने के लिए आपको और कितने पैसे की जरूरत पड़ सकती है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर मां-बाप तक की दवाई का खर्च कितना आएगा.

4 लोगों के परिवार पर कितना आएगा खर्च?

godigit.com वेबसाइट के अनुसार, अगर आप 4 सदस्यों वाले परिवार के साथ दुबई में रहना चाहते हैं, तो हर महीने आपको 21,500 से 39,000 दिरहम यानी 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक खर्च होंगे. इसमें अकॉमोडेशन पर 12,000 दिरहम से लेकर 20,000 दिरहम (₹2,79,960 से ₹4,66,600) खर्च होंगे. फूड और ग्रॉसरीज पर 2,500 से 4,000 दिरहम (₹58,325 से ₹93,320), ट्रांस्पोर्टेशन में भी 2,500 से 5,000 दिरहम (₹58,325 से ₹1,16,650), यूटिलिटीज पर 1,500 से 3,000 दिरहम (₹34,995 से ₹69,990) और इंटरटेनमेंट पर 3,000 से 5,000 दिरहम (₹69,990 से ₹1,16,650) खर्च होंगे. कपल और सिंगल रहने वालों के लिए इससे कम खर्च आते हैं. नीचे के टेबल में आप इसे देख सकते हैं.

खर्च सिंगल्सकपल्सपरिवार
आवासAED 5,000 – AED 8,000 (सिटी सेंटर) AED 3,000 – AED 5,000 (सिटी से बाहर)AED 7,000 – AED 12,000 (सिटी सेंटर) AED 5,000 – AED 8,000 (सिटी से बाहर)AED 12,000 – AED 20,000 (सिटी सेंटर) AED 8,000 – AED 15,000 (सिटी से बाहर)
भोजन और ग्रॉसरीAED 800 – AED 1,200AED 1,500 – AED 2,500AED 2,500 – AED 4,000
परिवहनAED 300 (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) कार होने पर ज्यादाAED 1,500 – AED 3,000 (कार का खर्च)AED 2,500 – AED 5,000 (कार का खर्च)
यूटिलिटी (बिजली, पानी आदि)AED 100 – AED 1,000AED 1,000 – AED 1,500AED 1,500 – AED 3,000
मनोरंजन और व्यक्तिगत खर्चAED 1,000 – AED 2,000AED 2,000 – AED 3,500AED 3,000 – AED 5,000
Source – godigit.com

यह भी पढ़ें: Paras Defence की गिरावट लंबी या शॉर्ट टर्म, फैसला करने से पहले जानें फाइनेंशियल, ऑर्डरबुक और FII का मैसेज

क्या हैं दुबई में प्रॉपर्टी के हालात?

CBRE (Coldwell Banker Richard Ellis) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में प्रॉपर्टी के रेट में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी 1 करोड़ वाली प्रॉपर्टी 1.18 करोड़ की हो गई.

अपार्टमेंट और विला के रेंट क्या हैं?

दुबई में 2023 में अपार्टमेंट के औसत दाम में 18.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 1,374 दिरहम प्रति स्क्वायर फुट हो गया. वहीं, विला के दामों में 19.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. विला के लिए प्रति स्क्वायर फुट 1,679 दिरहम चुकाने होते हैं.

दुबई में रहने के लिए कितनी होनी चाहिए कमाई

आमतौर पर, दुबई में एक छात्र को अपने मासिक खर्चों के लिए सालाना 60,000 से 80,000 दिरहम (₹13,99,800 से ₹18,66,400) की आय की आवश्यकता होती है, जिसमें आवास, भोजन, यात्रा और अन्य खर्च शामिल हैं. एक अकेले व्यक्ति के लिए दुबई में रहने की औसत लागत को देखते हुए, सालाना 1,20,000 से 1,80,000 दिरहम (₹27,99,600 से ₹41,99,400) की आय पर्याप्त मानी जाती है. दुबई में एक कपल के एक महीने के खर्च को पूरा करने के लिए सालाना 2,00,000 से 3,00,000 दिरहम (₹46,66,000 से ₹69,99,000) की आय आवश्यक है. चार लोगों के परिवार के लिए दुबई में खर्चों को पूरा करने के लिए सालाना 300,000 से 500,000 दिरहम (₹69,99,000 से ₹1,16,65,000) की आय की आवश्यकता होती है.

जानें कितनी है स्कूल फीस

investindubai.gov.ae के अनुसार, चार से छह वर्ष के बच्चों के लिए किंडरगार्टन की मासिक फीस 3,000 से 5,000 दिरहम (₹69,990 से ₹1,16,650) तक हो सकती है. सालाना स्कूल फीस 12,700 से 64,000 दिरहम (₹2,96,291 से ₹14,92,960) या उससे अधिक हो सकती है. सालाना यूनिवर्सिटी फीस 40,000 से 1,00,000 दिरहम (₹9,33,200 से ₹23,33,000) तक हो सकती है, जबकि हॉस्टल फीस प्रति सेमेस्टर 5,000 से 15,000 दिरहम (₹1,16,650 से ₹3,49,950) तक होती है. कई यूनिवर्सिटी छात्रों को वित्तीय सहायता भी मुहैया कराती हैं.

कैटेगरीफीस/खर्च (दिरहम में)भारतीय रुपये में (1 दिरहम = ₹23.38)
किंडरगार्टन (मासिक फीस)3,000 – 5,000₹69,990 – ₹1,16,650
स्कूल (सालाना फीस)12,700 – 64,000₹2,96,291 – ₹14,92,960
यूनिवर्सिटी (सालाना फीस)40,000 – 1,00,000₹9,33,200 – ₹23,33,000
हॉस्टल (प्रति सेमेस्टर फीस)5,000 – 15,000₹1,16,650 – ₹3,49,950
Source – investindubai.gov.ae

यह भी पढ़ें: भारतीयों को केवल 23 लाख में मिलेगा UAE गोल्डन वीजा, ऐसे करें अप्लाई, निवेश-प्रॉपर्टी की शर्त भी खत्म