भारतीयों को केवल 23 लाख में मिलेगा UAE गोल्डन वीजा, ऐसे करें अप्लाई, निवेश-प्रॉपर्टी की शर्त भी खत्म

UAE सरकार ने अपने गोल्डन वीजा प्रोग्राम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत यूएई सरकार भारतीयों के लिए नई गोल्डन वीजा स्कीम शुरू किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है नई गोल्डन वीजा स्कीम, इससे भारतीयों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे और आवेदन की क्या है प्रक्रिया.

यूएई गोल्डन वीजा Image Credit: @Money9live

How to Apply for UAE Golden Visa: UAE ने गोल्डन वीजा के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए एक नया नॉमिनेशन-आधारित गोल्डन वीजा पेश किया है. जिसके तहत विदेशियों को वहां रहने, काम करने या पढ़ाई करने के लिए बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं होगी. खास बात यह है कि भारतीयों को अब सिर्फ एक तय फीस देकर यह लंबी अवधि वाला वीजा मिलेगा. UAE के इस गोल्डन वीजा पर कुछ शर्तें लागू हैं. इसके तहत अब गोल्डन वीजा के लिए भारी-भरकम प्रॉपर्टी या बिजनेस में निवेश की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस नए गोल्डन वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.

23.30 लाख रुपये में मिलेगा UAE गोल्डन वीजा

जहां पहले गोल्डन वीजा पाने के लिए कम से कम करीब 4.66 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी में निवेश या बिजनेस में निवेश करना पड़ता था. वहीं अब इस नए वीजा के लिए केवल 23.30 लाख रुपये का पेमेंट करना होगा. साथ ही यह लाइफटाइम है.

कैसे करें UAE के नए गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई?

अगर आप UAE का नया गोल्डन वीजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए एक ऑनलाइन प्रोसेस तय की गई है. इसके लिए आपको UAE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाने के बाद,

  • सबसे पहले, वेबसाइट के Services सेक्शन में जाकर Golden Visa का ऑप्शन चुनें.
  • इसके बाद, जब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको अलग-अलग प्रकार की गोल्डन वीजा सेवाएं दिखेंगी. आपको अपनी जरूरत और एलिजिबिलिटी के अनुसार उसमें से एक को चुनना होगा.
  • इसके बाद Start Service पर क्लिक करें ताकि आपका आवेदन शुरू हो सके.
  • अब आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, पासपोर्ट नंबर मांगा जाएगा.
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज (जैसे पासपोर्ट की कॉपी, फोटो आदि) अपलोड करने होंगे.
  • फॉर्म पूरा भरने और दस्तावेज जोड़ने के बाद, आपको निर्धारित फीस का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
  • फीस भरते ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा. आपको सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म की PDF सेव कर लें और उसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़े तो उसे दिखाया जा सके.

वीजा के लिए कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे?

गोल्डन वीजा के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज हैं, जो आवेदन करते समय अपलोड करने होते हैं. इनमें शामिल हैं, पासपोर्ट की कॉपी, UAE वीजा की कॉपी (यदि पहले से है), पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी.

UAE के नए गोल्डन वीजा से क्या मिलेंगे फायदे?

इस वीजा के जरिए आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जो सामान्य वीजा में नहीं मिलतीं. इसमें शामिल हैं,

  • इस वीजा के जरिए आप बिना किसी लोकल कंपनी या व्यक्ति के स्पॉन्सर के वहां काम कर सकते हैं.
  • आपके बच्चे वहां के स्कूल और विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकते हैं.
  • अगर आप वहां अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसमें मदद मिलती है.
  • आपके साथ आपके परिवार के सदस्य भी रह सकते हैं.
  • आप वहां प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जिससे किराया या रिटर्न भी कमा सकते हैं.
  • इसके अलावा इस वीजा से हेल्थकेयर, बैंकिंग, लाइसेंसिंग और सरकारी सेवाओं में भी लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- फ्रीलांसर और स्टार्टअप के लिए कैसे फायदेमंद है बिजनेस क्रेडिट कार्ड, जानिए फीचर्स, चार्ज और कैसे करें इस्तेमाल