फ्रीलांसर और स्टार्टअप के लिए कैसे फायदेमंद है बिजनेस क्रेडिट कार्ड, जानिए फीचर्स, चार्ज और कैसे करें इस्तेमाल

बिजनेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खासतौर पर बिजनेस से जुड़े खर्चों को मैनेज करने के लिए किया जाता है, ताकि पर्सनल खर्चों से उन्हें अलग रखा जा सके. ऐसे में चलिए जानते हैं यह क्या है इसके इस्तेमाल से क्या फायदा मिलता है. इसके फीचर्स क्या है और दूसरे कार्ड से ये कैसे अलग है.

बिजनेस क्रेडिट कार्ड Image Credit: d3sign/Moment/Getty Images

Best Business Credit Cards India 2025: आज के समय में जब छोटे बिजनेस, स्टार्टअप और फ्रीलांसर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, तो उनके लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट भी उतना ही जरूरी हो गया है. ऐसे में बिजनेस क्रेडिट कार्ड एक उपयोगी टूल्स के रूप में उभरा है, जो न सिर्फ खर्चों को मैनेज करने में मदद करता है, बल्कि कई एक्ट्रा सुविधाएं भी देता है जो नार्मल पर्सनल कार्ड में नहीं मिलतीं. आइए जानते हैं क्या होता है बिजनेस क्रेडिट कार्ड, इसके फायदे, फीचर्स, फीस और सावधानियां क्या है.

क्या है बिजनेस क्रेडिट कार्ड?

बिजनेस क्रेडिट कार्ड एक तरह की क्रेडिट सुविधा है जो विशेष रूप से बिजनेस खर्चों के लिए दी जाती है. इसका मकसद पर्सनल और प्रोफेशनल खर्चों को अलग रखना होता है. इससे ऑफिस से जुड़े खर्च जैसे कि कर्मचारियों से जुड़े खर्चों, डिजिटल सब्सक्रिप्शन, यात्रा, और वेंडर पेमेंट को आसानी से मैनेज किया जा सकता है.

कौन ले सकता है बिजनेस क्रेडिट कार्ड?

भारत में बिजनेस क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आमतौर पर कई तरह के क्राइटेरिया को पूरा करना होता है, इनमें,

  • कंपनी की सालाना इनकम या टर्नओवर.
  • पैन कार्ड (PAN) और जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन.
  • मालिक या बिजनेस की क्रेडिट हिस्ट्री और पेमेंट कैपिसिटी.

बिजनेस क्रेडिट कार्ड के फीचर्स क्या है?

ज्यादा क्रेडिट लिमिट
पर्सनल कार्ड की तुलना में बिजनेस कार्ड पर अधिक खर्च की अनुमति होती है. इससे आप बड़े लेनदेन या थोक खरीदारी आसानी से कर सकते हैं.

खर्चों का बेहतर ट्रैकिंग सिस्टम
इन कार्ड्स में ऐसे सॉफ्टवेयर और रिपोर्टिंग टूल्स होते हैं जिससे ट्रांजैक्शन को कैटेगरी वाइज देखा जा सकता है. इससे एक्सपेंस रिपोर्ट बनाना और टैक्स के समय लेखा-जोखा रखना आसान हो जाता है.

एम्प्लॉई कार्ड की सुविधा
टीम के अन्य सदस्यों के लिए अलग-अलग कार्ड जारी किए जा सकते हैं जिन पर अलग-अलग लिमिट सेट की जा सकती है. इससे कर्मचारियों के खर्चों पर कंट्रोल रहता है.

रिवॉर्ड्स और फायदे
बिजनेस जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन कार्ड्स में खास रिवॉर्ड्स मिलते हैं. जैसे ट्रैवल बेनिफिट्स, फ्यूल रिबेट्स, और कुछ स्पेशल टूल्स पर कैशबैक.

क्रेडिट कार्डएनुअल फीस ( रुपये में)
HDFC Biz Black Metal Edition Credit Card10,000 + टैक्स
HDFC Biz Power Credit Card2,500 + टैक्स
Axis Bank Business Supreme Credit Card1,500 + टैक्स
ICICI Business Advantage Black Card1,500 + टैक्स
YES First Business Credit Card999 + टैक्स
Kotak Biz Business Credit Card499 + टैक्स

इसे भी पढ़ें- EPF Partial Withdrawal: रिटायरमेंट का इंतजार क्यों? इन कामों के लिए ईपीएफ से अभी निकालें पैसा; जानें नियम

क्या बिजनेस कार्ड को पर्सनल खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?

वैसे तो तकनीकी रूप से हम कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करना बेहद हानिकारक हो सकता है. बिजनेस और पर्सनल खर्चों को मिलाने से कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इनमें

  • टैक्स रिटर्न भरते समय खर्चों को अलग करना मुश्किल हो जाएगा.
  • बुककीपिंग में गड़बड़ी होगी.
  • कार्ड जारी करने वाली संस्था की शर्तों का उल्लंघन हो सकता है.
  • इससे कंपनी की क्रेडिट रेटिंग प्रभावित हो सकती है.

इसके अलावा अगर टैक्स ऑडिट हुआ और खर्चों की स्पष्टता न हुई तो जुर्माना या टैक्स लाभ खोने का भी खतरा होता है. इसलिए बिजनेस कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ प्रोफेशनल खर्चों के लिए ही करना चाहिए.