UAE Golden Visa: ‘लाइफटाइम वीजा’ विवाद पर Rayad Group ने मानी गलती, बताया कहां हुई चूक

UAE में 'लाइफटाइम Golden Visa' को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लग गया है. Dubai की Rayad Group ने माना कि उन्होंने गलत जानकारी फैलाई. UAE की ICP ने साफ कहा कि Golden Visa सिर्फ सरकारी चैनलों के जरिए ही दिया जाता है.

यूएई गोल्डन वीजा Image Credit: @Money9live

UAE Golden Visa and Lifetime Residency Claim: UAE Golden Visa को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो “लाइफटाइम वीजा” और 23,00,000 रुपये (Dh100,000) की तय फीस का दावा किया जा रहा था, वह पूरी तरह फर्जी निकला. इस विवाद के बीच दुबई स्थित Rayad Group ने अब जिम्मेदारी लेते हुए माना कि यह दावा उनके और कुछ पार्टनर्स के बीच हुई एक “एक्सप्लोरेटरी कोलैबोरेशन” का हिस्सा था, लेकिन इसका UAE सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.

Rayad Group ने खलीज टाइम्स को दिए एक बयान में कहा, “हम यह साफ करना चाहते हैं कि वीजा देने का अधिकार केवल UAE सरकार के पास है. हमारा रोल सिर्फ उन लोगों को प्राइवेट एडवाइजरी सपोर्ट देना था, जो मौजूदा लीगल चैनलों के जरिए वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं.”

लाइफटाइम वीजा और तय फीस पर सफाई

Rayad Group ने स्वीकार किया कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के कुछ बयान गलत तरीके से पेश किए गए, जिससे ऐसा लगा कि वे UAE Golden Visa के लिए एक गारंटीड, फिक्स्ड प्राइस प्रोग्राम चला रहे हैं. कंपनी ने कहा, “ऐसा कोई गारंटीड वीजा या ‘लाइफटाइम UAE रेजिडेंसी’ प्रोडक्ट मौजूद नहीं है. Rayad Group न तो ऐसा कोई ऑफर देता है, न सपोर्ट करता है और न ही एंडोर्स करता है.” कंपनी ने माफी मांगते हुए यह भी कहा कि “हम भविष्य में अपनी कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी को और क्लियर और UAE के नियमों के मुताबिक रखेंगे.”

ICP की चेतावनी: फर्जी स्कीम्स से बचें

इस पूरे विवाद के बाद UAE की Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) ने मंगलवार को सख्त बयान जारी कर बताया कि UAE में Golden Visa के लिए कोई “लाइफटाइम वीजा स्कीम” नहीं है. ICP ने कहा, “सभी Golden Visa एप्लिकेशन केवल आधिकारिक सरकारी चैनलों के माध्यम से ही प्रोसेस किए जाते हैं. किसी प्राइवेट कंपनी या संस्था को वीजा अप्रूवल का अधिकार नहीं है.”

ICP ने चेतावनी देते हुए कहा कि “ऐसे फर्जी दावों और स्कीम्स के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति UAE Golden Visa के बारे में जानकारी चाहता है, वह ICP की आधिकारिक वेबसाइट या स्मार्ट ऐप पर जाकर जानकारी ले.”

VFS ETM ने भी दी सफाई

दूसरी ओर, विवाद में फंसी एक दूसरी कंपनी VFS ETM Services-FZCO ने भी बयान जारी कर कहा कि उनका रोल केवल लोगों को Rayad Group की सर्विसेज के बारे में जानकारी देना था. VFS ने कहा, “हमने Rayad Group के साथ एक नॉन-एक्सक्लूसिव रेफरल एग्रीमेंट साइन किया था. वीजा अप्रूवल का कोई अधिकार हमें नहीं है.” ICP ने लोगों से अपील की कि UAE वीजा के लिए हमेशा आधिकारिक सोर्स से ही जानकारी लें. किसी भी अनवेरीफाइड संस्था या व्यक्ति के बहकावे में न आएं जो आसान और गारंटीड वीजा दिलाने का झांसा देते हैं.

ये भी पढ़ें- 23 लाख में गोल्ड वीजा का दावा गलत, UAE बोला ऐसी कोई स्कीम नहीं; सतर्क रहने की दी सलाह