5 रुपये से कम के इस छुटकू शेयर ने मचाया तहलका, एक दिन में 8% उछला, 5 साल में दिया 452% तक रिटर्न
टेक्सटाइल कंपनी नंदन डेनिम लिमिटेड (NDL) के शेयरों में 10 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसमें 8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. ये शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल से 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है. तो अब कितनी है शेयरों की कीमत और कैसी है इसकी वित्तीय स्थिति, यहां करें चेक.

Penny stock Nandan Denim share price: टेक्सटाइल कंपनी नंदन डेनिम लिमिटेड (NDL) के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजार में तहलका मचा दिया है. इसके स्टॉक एक दिन में 8% तक उछल गए, जिससे शेयर पिछले बंद भाव 3.89 रुपये बढ़कर 4.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब शेयर 3.32 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी का शेयर 50-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज (DMA) को पार कर गया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7.33 रुपये और लो लेवल 2.96 रुपये है, यानी ये अभी अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 40% से ज्यादा चढ़ चुका है.
5 साल में दिया धांसू रिटर्न
नंदन डेनिम के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में 1.30% तक चढ़ गए हैं. 3 साल में इसके शेयरों ने 41.30% का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 452% तक का शानदार रिटर्न दिया है.
वित्तीय प्रदर्शन रहा दमदार
नंदन डेनिम ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में अच्छा प्रदर्शन किया. इसका रेवेन्यू 13.2% बढ़कर 1,048.65 करोड़ रुपये हो गया, जो Q3FY25 से ज्यादा है. वहीं शुद्ध लाभ 62% के उछाल के साथ 10.63 करोड़ रुपये रहा, जो Q3FY25 में 6.58 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की नेट सेल्स 76% बढ़कर 3,546.68 करोड़ रुपये हो गई, जो FY24 में 2,010.09 करोड़ रुपये थी, जबकि शुद्ध लाभ 33.48 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: ICICI Prudential का आ रहा मेगा IPO, 10000 करोड़ जुटाने की तैयारी, ब्रिटिश पार्टनर बेचेंगे हिस्सेदारी
क्या है कंपनी का काम?
1994 में चिरिपाल ग्रुप के तहत शुरू हुई नंदन डेनिम देश की प्रमुख डेनिम निर्माता कंपनी है. ये 27 देशों और भारत के प्रमुख रिटेलरों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है. इसके उत्पादों में 2,000 से अधिक डेनिम वेरिएंट, शर्टिंग फैब्रिक्स और सस्टेनेबल ऑर्गेनिक कॉटन यार्न शामिल हैं. नंदन डेनिम्स का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये से अधिक है. मार्च 2025 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.01% है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Nifty ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक साल के हाई पर पहुंचा, Nifty Bank भी उच्चतम स्तर पर, बाजार ने मनाई दिवाली

पावर सेक्टर का डार्क हार्स! लगातार मिले बड़े-बड़े ऑर्डर, नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक; 52-वीक हाई के करीब पहुंचा

Canara HSBC Life Insurance IPO की हुई फ्लैट लिस्टिंग, निवेशक निराश, बाद में 3% उछला
