नई लिस्टेड कंपनी का धमाका! सुस्त बाजार में भी शेयर में ताबड़तोड़ तेजी, एक लॉट पर मिला ₹4,800 रिटर्न
इस शेयर में लगातार दूसरे दिन रैली जारी है, जिससे निवेशकों को कम दिन में ही शानदार रिटर्न मिला है. केवल 2 दिनों में शेयर 245 से बढ़कर 324 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच चुका है. यानी जिन्होंने 1 लॉट (लगभग 14,700 रुपये) लगाया, उन्हें करीब 4,800 रुपये तक का फायदा हो चुका है.

Crizac Share Price: 10 जुलाई को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. इसके विपरीत हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी Crizac International के शेयरों में जोरदार तेजी जारी है. लिस्टिंग के दूसरे दिन यानी 10 जुलाई को इसके शेयरों में फिर से 5 फीसदी की तेजी आई और यह 324 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया. Crizac का यह शेयर अब तक अपने IPO प्राइस 245 रुपये प्रति शेयर से करीब 32 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है.
शानदार लिस्टिंग
Crizac के शेयरों की लिस्टिंग 9 जुलाई 2025 को NSE पर 281 रुपये प्रति शेयर पर हुई, जो कि इसके इश्यू प्राइस से लगभग 15 फीसदी का प्रीमियम था. इसके बाद शेयर ने तेजी पकड़ी और पहले ही दिन ₹306 तक पहुंच गया, जिससे निवेशकों को पहले दिन ही करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल गया.
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
Crizac International के 860 करोड़ रुपये के IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. यह इश्यू 2 जुलाई से 4 जुलाई तक खुला था. मात्र तीन दिनों में ही IPO को 59.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. IPO पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) था. यानी कंपनी ने नए शेयर नहीं जारी किए, बल्कि प्रमोटर्स ने अपने कुछ शेयर बेचे. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 233-245 रुपये प्रति शेयर रखा था.
निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न
Crizac ने IPO में निवेश करने वाले रिटेल निवेशकों को बहुत कम समय में शानदार रिटर्न दिया है. केवल 2 दिनों में शेयर 245 से बढ़कर 324 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच चुका है. यानी जिन्होंने 1 लॉट (लगभग 14,700 रुपये) लगाया, उन्हें करीब 4,800 रुपये तक का फायदा हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- ₹46.52 डिविडेंड और राइट्स इश्यू का मौका! इन 5 स्टॉक्स पर आज रहेगी बाजार की नजर!
क्या करती है क्रिजैक?
कोलकाता की क्रिजैक एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है; यह कंपनी भारतीय छात्रों को विदेशों में पढ़ाई के अवसर दिलवाने का काम करती है. कंपनी विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप में काम करती है और छात्रों के लिए काउंसलिंग, एडमिशन और प्लेसमेंट जैसी सेवाएं दिलाती है. कंपनी का कहना है कि उसने 75 से अधिक देशों से 5.95 लाख से ज्यादा स्टूडेंट एप्लिकेशन प्रोसेस किए हैं और 135 से अधिक वैश्विक संस्थानों के साथ साझेदारी की है. इसका मजबूत प्रोप्राइटरी टेक प्लेटफॉर्म और 10,362 रजिस्टर्ड एजेंट्स का नेटवर्क इसकी प्रमुख ताकत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल

Swiggy के स्टॉक कराएंगे कमाई! Elara Capital ने बता दिया टारगेट प्राइस; जानें कहां तक जाएंगे भाव

ACME Solar बनाम Oriana Power, BESS मार्केट में कौन आगे; किसने दिया ज्यादा रिटर्न
