70KMPL तक का माइलेज! कम बजट में मिल रही हैं ये टॉप रेटेड बाइक्स, लुक और फीचर्स देख चौंक जाएंगे
ये 5 बाइक दमदार लुक, बेहतरीन माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस देती हैं. साथ ही इन बाइक में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. यहां 1.5 लाख के बजट में 5 वेरिएंट्स से लैंस बाइक की जानकारी दी गई हैं. यदि आप एक बजट के सेगमेंट में बाइक लेने की सोच रहे है, तो ऐसे में बहुत सारी बाइक के ऑप्शंस बाजार में मौजुद है.

अगर आप 2025 में एक बजट में बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार ऑप्शन मौजूद हैं. आजकल 1.5 लाख रुपये की कीमत में भी ऐसी बाइक मार्केट में आ रही हैं, जो दमदार लुक, बेहतरीन माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस देती हैं. साथ ही बाइक में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. यहां 1.5 लाख के बजट में 5 वेरिएंट्स से लैस बाइक की जानकारी दी गई हैं. अगर आप एक बजट के सेगमेंट में बाइक लेने की सोच रहे है, तो इस आर्टिकल में आपकी तालाश पूरी हो सकती है. लिस्ट में दिए गए बाइक में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही परफॉरमेंस और माइलेज भी दमदार मिलेंगे, इनकी शानदार बनावट भी आपको लुभा सकती है.
1- TVS RAIDER
- इंजन-124.8CC
- पावर-11.38 PS
- टार्क- 11.2 NM
- माइलेज-71.94 KMPL
- कर्ब वजन-123 kg
- ब्रेक्स -Drum
भारत में टीवीएस रेडर की एक्स शोरुम कीमत 87,375 रुपये से शुरू होती है और 102,503 रुपये तक जा सकती हैं. इसके साथ में ही बाइक में तीन वेरिएंट सिंगल सीट होती है. फ्यूल टैंक 10 लीटर के केपेसिटी के साथ होता हैं. TVS Raider की रफ्तार की बात करें तो बाइक महज 22.4 सेकंड में रफ्तार पकड़ लेती है.

2-Hero Splendor Plus
- इंजन-97.2CC
- पावर-8.02 PS
- टार्क-8.05 NM
- माइलेज-70KMPL
- कर्ब वजन-112 kg
- ब्रेक्स-Drum
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर कम्यूटर बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस हैं, जिसकी एक्स शोरुम प्राइज 79,426 रुपये से शुरु होकर 80,676 रुपये तक है. I3S वेरिएंट में हीरो का ट्रेडमार्क आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया गया है, जिससे ट्रैफिक में इंजन के 5 सेकंड तक उपयोग में ना लेने पर उसे बंद कर देता है.

3- Hero Xtreme 125R
- इंजन-124.7CC
- पावर-11.55PS
- टार्क-10.5 NM
- माइलेज-66KMPL
- कर्ब वजन-136kg
हीरो एक्स्ट्रीम पॉपुलर बाइकों में से एक हैं, यह मोटरसाइकिल की कीमत 98,000 रुपये से शुरू होकर 1,100 रुपये (X-शोरूम) तक जाती है. यह बाइक 0 से 60KM प्रति घंटा की रफ्तार को महज 5.9 सेकंड में पकड़ कर लेती है. मोटरसाइकिल की माइलेज 66KM प्रति लीटर है.

4- Honda SP 125
- इंजन-123.94CC
- पावर-10.87 PS
- टार्क-10.9 NM
- माइलेज-63 KMPL
- कर्ब वजन-116 kg
- ब्रेक्स-Drum
भारत में (X-शोरूम) होंडा SP 125 कीमत 93,247 रुपये से शुरू होती है और 1.लाख रुपये तक जा सकती हैं. जो बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. इस बाइक को तरह-तरह के रंग से लैंस हैं जो देखने में काफी आकर्षक हैं, जिसमें मैट एक्सिस Gray Metallic,Pearl Siren Blue, पर्ल Siren ब्लू एक शानदार कलर्स से बाइक बाजार में मौजूद हैं.

5- Bajaj Pulsar 125
- इंजन-124.4CC
- पावर-11.8PS
- टार्क-10.8NM
- माइलेज-51.46KMPL
- कर्ब वजन-140kg
- ब्रेक्स-Disc
बजाज पल्सर 125 एक बेहतरीन लोकप्रिय बाइक हैं, कीमत 92,320 रुपये से शुरू होकर 94,138 रुपये (X-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. इस मोटरसाइकिल में दो वेरिएंट सिंगल सीट हैं.साथ ही बाइक की फ्यूल टैंक 11 लीटर कैपेसिटी का है.

Latest Stories

ऑटो सेक्टर में इस हफ्ते रही हलचल! इलेक्ट्रिक से लेकर लग्जरी तक, कार-बाइक दोनों में चौंकाने वाले सरप्राइज

कितने तरह के होते हैं सनरूफ, कार खरीदने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

E20 पेट्रोल पर चलने वाली पुरानी कार की वारंटी नहीं होगी रद्द, ऑटो कंपनियों ने दिया भरोसा
