
टैरिफ पर रमेश दमानी ने कह दी बड़ी बात, America को वापस लेना होगा टैरिफ!
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को अचानक ऊंचे टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में भारी उथल-पुथल मच गई है. इस फैसले के चलते इन्वेस्टर्स के लाखों-करोड़ों डॉलर डूब गए हैं और भारत सहित दुनिया के कई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. भारत का शेयर बाजार भी इस वैश्विक झटके से अछूता नहीं रहा और यहां भी निवेशकों में घबराहट देखी गई.
इस बीच, शेयर मार्केट के दिग्गज विशेषज्ञ और निवेशक रमेश दमानी ने ट्रंप के टैरिफ फैसले की आलोचना की है. उन्होंने इसे गलत और बाजार के लिए नुकसानदायक करार दिया है. दमानी का मानना है कि यह कदम वैश्विक व्यापार पर नकारात्मक असर डालेगा और आगे चलकर अमेरिका को अपने इस रुख पर पुनर्विचार करना ही पड़ेगा. उनका यह भी कहना है कि बाजार को स्थिरता तभी मिलेगी जब अमेरिका अपनी नीति में बदलाव लाएगा.
यह टैरिफ संकट एक बड़ा संकेत है कि वैश्विक निवेशक भावनाएं कितनी तेजी से बदल सकती हैं और राजनीतिक फैसले किस हद तक बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.
More Videos

चीन की इस चाल से फंस गई पूरी दुनिया! ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा फायदा ड्रैगन को हुआ?

Federal Court में Trump की हार, क्या अब भारत करेगा US में मुकदमा?

India US Trade War: अमेरिका की नई चाल, भारत के सामने क्या चुनौतियां
