ईस्टर पर ट्रंप ने चीन से लेकर बाइडन तक सबको लिया निशाने पर, कहा- अमेरिका के साथ हो रहा धोखा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ईस्टर संदेश में कुछ ऐसा कहा जिसने दुनिया भर में हलचल मचा दी. इस बार उनका संदेश केवल धार्मिक भावना तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने कई देशों और नेताओं पर सीधा हमला बोला लेकिन आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा? जानिए इस रिपोर्ट में.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईस्टर संडे को पारंपरिक शुभकामनाओं के साथ-साथ एक राजनीतिक और आर्थिक चेतावनी के मंच में तब्दील कर दिया. उन्होंने वैश्विक व्यापारिक साझेदारों पर “नॉन-टैरिफ चीटिंग” यानी बिना शुल्क के व्यापारिक धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक आठ बिंदुओं वाली सूची जारी की जिसमें अमेरिका के खिलाफ चल रहे ‘आर्थिक छल’ की डिटेल्स दी गई थी.
वैश्विक बाजारों पर ट्रंप का आरोप
ट्रंप ने अपने Truth Social पोस्ट में कहा कि कुछ देश अमेरिकी प्रोडक्ट के खिलाफ नियमों को जानबूझकर इस तरह बनाते हैं कि अमेरिकी व्यापार को नुकसान हो. उन्होंने जिन तरीकों की बात की उनमें मुद्रा में हेरफेर, वैट आधारित सब्सिडी, डंपिंग, सरकारी निर्यात प्रोत्साहन, नकली सामान, बौद्धिक संपत्ति की चोरी, तकनीकी बाधाएं और टैक्स चकमा देने के लिए ट्रांसशिपिंग शामिल हैं.
जापान का ‘बोलिंग बॉल टेस्ट’ दोबारा चर्चा में
ट्रंप ने 2018 में दिए गए एक विवादास्पद दावे को दोहराते हुए कहा कि जापान अमेरिकी कारों की मजबूती पर ‘बोलिंग बॉल टेस्ट’ करता है, जहां कार के बोनट पर ऊंचाई से बॉल गिराई जाती है. अगर बोनट दब जाता है, तो कार को खारिज कर दिया जाता है. यह दावा पहले ‘मजाक’ के तौर पर देखा गया था लेकिन इस बार ट्रंप ने इसे गंभीरता से दोहराया.
ट्रंप ने ईस्टर संदेश में सिर्फ आर्थिक मसलों तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने डेमोक्रेट्स, न्यायपालिका, प्रवासन नीति और खासकर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को तीखे शब्दों में निशाना बनाया. उन्होंने बाइडन को “Sleepy Joe” कहते हुए सीमा सुरक्षा विफलताओं और 2020 के चुनाव में धोखाधड़ी के कथित आरोपों को फिर से दोहराया.
यह भी पढ़ें: खत्म हो सकता है यूएस-चीन टैरिफ वॉर, ट्रंप ने लिया यू-टर्न, TikTok पर भी दिया ये बड़ा हिंट
हालांकि ट्रंप ने अपने पोस्ट में पारंपरिक ईस्टर संदेश भी दिया और लिखा, “Melania और मैं सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हैं… प्रभु यीशु का पुनरुत्थान सबके जीवन में शांति और आनंद लाए.” उन्होंने एक प्रार्थना सभा में कहा कि “हमारे पास एक सरल नारा है – Make America Great Again, और हम वही कर रहे हैं.”