टेस्ला का प्रॉफिट 71 फीसदी गिरा, निवेशक बोले या तो छोड़ो CEO का पद या ट्रंप से बनाओ दूरी

टेस्ला को पहली तिमाही में 71 फीसदी मुनाफे की गिरावट का सामना करना पड़ा है. एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता, ट्रंप के साथ जुड़ाव और कंपनी पर समय न देने के आरोप इसके मुख्य कारण माने जा रहे हैं. निवेशक मस्क से टेस्ला या राजनीतिक भूमिका में से किसी एक को छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

टेस्ला को पहली तिमाही में 71 फीसदी मुनाफे की गिरावट का सामना करना पड़ा है. Image Credit: @Tv9

TeslaProfit Falls: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को साल 2025 की पहली तिमाही में बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने इस तिमाही में सिर्फ 409 मिलियन डॉलर का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 71फीसदी कम है. 2024 की पहली तिमाही में कंपनी को 1.39 अरब डॉलर का लाभ हुआ था. इतना ही नहीं, प्रति शेयर मुनाफा भी सिर्फ 12 सेंट रहा, जो अनुमान से काफी कम है. इस प्रदर्शन के बाद कंपनी ने 2025 के लिए तय किए गए प्रॉफिट और ग्रोथ टारगेट के हटा लिया है.

ट्रंप का साथ देना पड़ रह भारी

जनवरी से मार्च के बीच टेस्ला की आय में भी 9 फीसदी की गिरावट आई है और यह घटकर 19.3 बिलियन डॉलर रह गई. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक,एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता, विशेष रूप से डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनका जुड़ाव, कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. इस वजह से कंज्यूमर और निवेशकों के बीच असंतोष बढ़ा है. साथ ही, बढ़ती कंपटीशन और Model Y के धीमे अपडेट भी कंपनी की गिरती स्थिति के पीछे कारण बताए जा रहे हैं.

निवेशकों में नाराजगी

कंपनी के कमजोर प्रदर्शन के चलते निवेशकों में नाराजगी देखी जा रही है. कई निवेशक मस्क से या तो टेस्ला के सीईओ पद से इस्तीफा देने या फिर ट्रंप प्रशासन में Doge (डिफेंस ऑफ गवर्नमेंट एजेंडा) में अपनी सलाहकार भूमिका छोड़ने की मांग कर रहे हैं. इस पर मस्क ने कहा है कि वह अब टेस्ला पर अधिक ध्यान देंगे और Doge में अपनी भागीदारी को कम करेंगे.

ये भी पढें- Trump Tariff से दुनिया हलकान, IMF ने भारत सहित ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान घटाया

समय न देने के आरोप

अमेरिका के सात राज्यों के कोषाध्यक्षों ने एलन मस्क पर आरोप लगाया है कि वे टेस्ला पर पूरा ध्यान नहीं दे रहे और वॉशिंगटन डीसी की राजनीति में अधिक व्यस्त हैं. इस कारण कंपनी के कई महत्वपूर्ण फैसलेलंबित पड़े हैं, जिससे इनोवेशन,रोजगार और विकास जैसे मुद्दे प्रभावित हो रहे हैं.

Latest Stories

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका

पाकिस्तान में सस्ते नहीं होंगे कंडोम, IMF ने ठुकराई शहबाज शरीफ सरकार की मांग; GST घटाने की अपील खारिज

10 साल की टूटी पाबंदी, नेपाल ने भारतीय बड़ी करंसी को दी हरी झंडी; अब 200-500 के भी नोटों के साथ कर सकेंगे यात्रा