अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी, ऐसी गलती पर कैंसिल हो जाएगा वीजा

US Visa Rule: यह कार्रवाई अमेरिकी वीजा के लिए उनकी भविष्य की पात्रता को भी खतरे में डाल सकती है. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, 4,700 से अधिक इंटरनेशल छात्रों की अमेरिका में पढ़ाई करने की अनुमति रद्द कर दी गई थी. अमेरिकी दूतावास ने एक्स हैंडल पर यह पोस्ट किया है.

किसका रद्द हो सकता है अमेरिकी वीजा? Image Credit: Tv9

US Visa Rule: अमेरिकी सरकार ने इंटरनेशनल छात्रों को चेतावनी दी है कि नॉन-कंप्लायंस के लिए उनके वीजा रद्द किया जा सकता है. अगर कोई क्लास छोड़ता है या फिर अपने संस्थानों को बिना बताए पढ़ाई छोड़ देता है, तो ऐसी स्थिति में उसका वीजा रद्द हो सकता है. यह कार्रवाई अमेरिकी वीजा के लिए उनकी भविष्य की पात्रता को भी खतरे में डाल सकती है. यह चेतावनी उन रिपोर्ट्स के बाद आई है जिनमें बताया गया है कि इस स्प्रिंग में 4,700 से अधिक इंटरनेशनल छात्रों की स्टडी की परमिशन रद्द कर दी गई, क्योंकि इमिग्रेशन एनफोर्समेंट सख्त हो गया है.

शर्तों का पालन करना जरूरी

भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए पात्रता भी खो सकते हैं. इसलिए किसी भी समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपना स्टूडेंट स्टेटस बनाए रखें. अमेरिकी दूतावास ने एक्स हैंडल पर यह पोस्ट किया.

छात्रों को रद्द कर गई थी अनुमति

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, 4,700 से अधिक इंटरनेशल छात्रों को अमेरिका में अध्ययन करने की अनुमति इस स्प्रिंग में शॉर्ट नोटिस या स्पष्टीकरण के साथ रद्द कर दी गई थी, जो कि अवैध प्रवासियों और विदेशी नागरिकों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्रवाई का हिस्सा था. कई मामलों में न तो छात्रों और न ही विश्वविद्यालयों को पता है कि किसी छात्र का रिकॉर्ड स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम (SEVIS) से हटा दिया गया है.

SEVIS क्या है?

SEVIS एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS), विशेष रूप से इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE), संयुक्त राज्य अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और एक्सचेंज विजिटर की निगरानी करता है. 2023 में, भारत में अमेरिकी कांसुलरी टीम ने 1,40,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने पेंशन के नियमों में किया बड़ा बदलाव, नौकरी से निकाले जाने पर नहीं मिलेंगे रिटायरमेंट बेनिफिट्स