ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों के लिए नए टैरिफ पर किए साइन, भारत समेत किस पर कितना टैरिफ, लिस्ट में चीन का नाम नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 70 से ज्यादा देशों पर नए आयात टैरिफ पर साइन कर दिया हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के व्यापार घाटे से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. उन्होंने इसे नेशनल इमरजेंसी बताया है. उनके मुताबिक, कई देशों ने व्यापार में बराबरी नहीं दिखाई. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है.

ट्रंप Image Credit: Getty image

Trump Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 70 से ज्यादा देशों पर नए आयात टैरिफ पर साइन कर दिया हैं. ये टैरिफ 10 फीसदी से 41 फीसदी तक हैं. भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगेगा. ट्रंप का कहना है कि ये कदम व्यापार में असंतुलन को ठीक करने के लिए उठाया गया है. कनाडा पर पहले 25 फीसदी टैरिफ था, अब इसे बढ़ाकर 35 फीसदी टैरिफ दिया गया है. अमेरिका का कहना है कि कनाडा ने नशीली दवाओं की समस्या पर कदम नहीं उठाए और अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. इसके अलावा, कई अन्य देशों पर भी नए टैरिफ लगाए गए हैं.

नए टैरिफ की दरें

देश Reciprocal Tariff
सीरिया41%
स्विट्जरलैंड39%
लाओस40%
म्यांमार (बर्मा)40%
इराक35%
सर्बिया35%
अल्जीरिया30%
बोस्निया और हर्जेगोविना30%
लीबिया30%
दक्षिण अफ्रीका30%
भारत25%
कजाखस्तान25%
मोल्डोवा25%
ट्यूनीशिया25%
ब्रUNEई25%
बांग्लादेश20%
श्रीलंका20%
ताइवान20%
वियतनाम20%
कंबोडिया19%
इंडोनेशिया19%
मलेशिया19%
पाकिस्तान19%
फिलीपींस19%
थाईलैंड19%
निकारागुआ18%
अफगानिस्तान15%
अंगोला15%
बोलीविया15%
बोत्सवाना15%
कैमरून15%
चाड15%
कोस्टा रिका15%
कोटे डीवोयर15%
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो15%
इक्वाडोर15%
इक्वेटोरियल गिनी15%
यूरोपीय संघ: कॉलम 1 ड्यूटी रेट < 15%15% – कॉलम 1 ड्यूटी रेट
यूरोपीय संघ: कॉलम 1 ड्यूटी रेट > 15%0%
फॉकलैंड द्वीप10%
फीजी15%
घाना15%
गयाना15%
आइसलैंड15%
इजराइल15%
जापान15%
जॉर्डन15%
लेसोथो15%
मेडागास्कर15%
मलावी15%
मॉरीशस15%
मोजाम्बिक15%
नामीबिया15%
नाउरू15%
न्यूजीलैंड15%
नाइजीरिया15%
नॉर्थ मेसेडोनिया15%
नॉर्वे15%
पापुआ न्यू गिनी15%
दक्षिण कोरिया15%
त्रिनिदाद और टोबैगो15%
तुर्की15%
युगांडा15%
यूनाइटेड किंगडम10%
वानुअतु15%
वेनेजुएला15%
जाम्बिया15%
जिम्बाब्वे15%
ब्राजील10%

European Union के लिए जिन सामानों पर अमेरिका में 15 फीसदी से ज्यादा टैरिफ है, उन पर नया टैरिफ नहीं लगेगा. इन पर 15 फीसदी से कम कर है, उनके टैरिफ को बढ़ाकर 15 फीसदी किया जाएगा. ये नए टैरिफ आदेश जारी होने के सात दिन बाद, यानी 8 अगस्त से लागू होंगे. लेकिन कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ तुरंत 1 अगस्त से शुरू हो गया. अगर सामान 7 अगस्त तक जहाज पर लद जाता है और 5 अक्टूबर तक अमेरिका पहुंचता है, तो उस पर पुराना कर लागू होगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के व्यापार घाटे से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. उन्होंने इसे नेशनल इमरजेंसी बताया है. उनके मुताबिक, कई देशों ने व्यापार में बराबरी नहीं दिखाई. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि चीन के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन अंतिम फैसला ट्रंप करेंगे. इस हफ्ते स्वीडन में दो दिन की बैठक हुई. चीन को 12 अगस्त तक समझौता पूरा करने की समय सीमा दी गई है. पहले मई और जून में कुछ शुरुआती समझौते हुए थे.

चीन के साथ समझौता अभी अधूरा

ट्रंप का यह नया आदेश अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और बराबरी का व्यापार सुनिश्चित करने के लिए है. भारत समेत कई देशों पर नए टैरिफ लगेंगे. कनाडा पर तुरंत प्रभाव से 35 फीसदी टैरिफ लागू हो गया. चीन के साथ समझौता अभी अधूरा है. ये कदम अमेरिका की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: NSDL IPO: 4011 करोड़ के इश्यू पर लगीं 15351 करोड़ की बोलियां, 5 गुना सब्सक्राइब, GMP भी दमदार