Agriculture Budget 2025 LIVE: कृषि पर रहेगा फोकस, किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार उठा सकती है ये कदम
Agriculture Union Budget 2025-26 News LIVE: आज संसद में आम बजट 2025 पेश किया जाएगा. इस बजट से कृषि सेक्टर को भी काफी उम्मीदें है. किसानों को पूरा विश्वास है कि सरकार उसके लिए खजाना खोल सकती है. वहीं, एक्सपर्ट भी कुछ सकारात्कम संकेत दे रहे हैं.

1 फरवरी यानी शनिवार को यूनियन बजट 2025 पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2025 को पेश करेंगी. इस बजट से अन्य इंड्रस्ट्री के साथ-साथ कृषि सेक्टर को भी काफी उम्मीदें है. किसानों को पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार आम बजट के जरिए उन्हें बड़ी सौगातें देगी. सरकार कृषि सेक्टर के विकास के लिए अपना खजाना खोल सकती है. तो आए जानते हैं इस बजट से एक्सपर्ट की क्या उम्मीदें हैं.
Asit सी मेहता के Investmentz.com के अनुसार, कृषि भारतीय इकोनॉमिक की आधारशिला बनी हुई है. ऐसे भी यह सेक्टर बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार देता है. ऐसे में लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि सरकार इस बजट में कृषि सेक्टर के लिए फंड बढ़ा सकती है. उम्मीद है कि सरकार कृषि के लिए आवंटन बढ़ाकर 1.7 लाख करोड़ रुपये कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो कृषि के लिए यह बूस्टर डोज होगा.
ये भी पढ़ें- Economic Survey 2025: कृषि सेक्टर में इन बड़े बदलाव की उम्मीद, डेयरी सहित इन फसलों को मिलेगा बढ़ावा
पीएम किसान का विस्तार
Investmentz.com के मुताबिक, इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) और एग्री स्टैक प्रोग्राम का विस्तार किया जा सकता है. इसके अलावा जल प्रबंधन, कोल्ड स्टोरेज और सप्लाई चेन में सुधार लाने के लिए निवेश किया जाएगा. ताकि कृषि उत्पादों की क्वालिटी में सुधार लाया जा सके और उनकी उपलब्धता बढ़ाई जा सके.
किसानों पर फोकस
वहीं, केंद्र सरकार इस बजट में एनर्जी स्टेबिलिटी के लिए इथेनॉल और जैव ईंधन उत्पादन को बढ़ावा दे सकती है. इसके अलावा सरकार का फोकस मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) पर भी रहने की उम्मीद है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित रेट मिल सके. Investmentz.com को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में किसानों की इकम बढ़ाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कुछ खास ऐलान कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Chilli price fall: चीन के चलते 6000 रुपये सस्ती हुई मिर्च, जानें ताजा मंडी भाव
Latest Stories

सरकार ने इस योजना के तहत की 392000 टन तुअर की खरीदी, 10 लाख टन बफर स्टॉक का है टारगेट

UP के 15 जिलों में रेशम उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, 7,500 ग्रामीण समूहों को होगा फायदा

खाद की बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी, यूरिया नहीं सबसे ज्यादा इसकी हुई सेलिंग
