प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की PM-किसान की 21वीं किस्त, 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 नवम्बर को कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत नैचुरल फार्मिंग समिट के दौरान पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की, जिसमें 18,000 करोड़ रुपये सीधे 9 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए. किसान अब पोर्टल और मोबाइल ऐप पर अपना स्टेटस रियल-टाइम में देख सकते हैं, जबकि बैंक सफल क्रेडिट पर एसएमएस भेजते हैं.
PM-Kisan 21st Installment: सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवम्बर को तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत नैचुरल फार्मिंग समिट के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी PM-किसान की 21वीं किस्त जारी कर दी है. इससे देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को रबी सीजन से पहले बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किसानों के अकाउंट में कितने रुपये ट्रांसफर किए गए हैं और कितने किसानों को लाभ मिला है.
18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर
कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान योजना के तहत 21वीं किस्त का वितरण किया. इस किस्त के तहत 18,000 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से देशभर के 9 करोड़ पात्र किसानों को भेजी गई. वर्ष 2019 में शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र किसान को साल में 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं. यह वित्तीय सहायता खेती के खर्च, बीज–खाद खरीद, सिंचाई और अन्य जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
दक्षिण भारत नैचुरल फार्मिंग समिट का उद्घाटन
यह राशि प्रधानमंत्री द्वारा दक्षिण भारत नैचुरल फार्मिंग समिट के उद्घाटन का हिस्सा थी. इस समिट का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देना है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी सहित दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से 50,000 से अधिक किसान, शोधकर्ता, इनोवेटर और ऑर्गैनिक इनपुट सप्लायर इस समिट में शामिल हुए.
कैसे चेक करें
पीएम-किसान की नई किस्त जारी होने के बाद बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने यह देखना शुरू कर दिया है कि क्या 2,000 रुपये का क्रेडिट उनके खातों में पहुंच गया है. इसके लिए पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर रियल-टाइम अपडेट उपलब्ध रहते हैं, जहां लाभार्थी अपनी स्थिति और ट्रांसफर की तारीख देख सकते हैं. वहीं, बैंक द्वारा भुगतान सफलतापूर्वक क्रेडिट होने पर एसएमएस अलर्ट भी भेज दिया जाता है.
अगर आप स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले पीएम-किसान वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं. यहां ‘नो योर स्टेटस’ या ‘बेनिफिशियरी लिस्ट’ विकल्प पर क्लिक करके आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करने पर पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई दे जाती है.
यह भी पढ़ें: सम्मान कैपिटल के खिलाफ जांच में सेबी की नरमी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI से कहा दर्ज करें FIR