PM kisan: 19वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जानें खाते में कब आएंगे 2000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. इस योजना के पैसे से किसान समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं. इससे उन्हें अच्छी पैदावार मिलती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) एक केंद्रीय सेक्टर की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना के तहत सरकार अभी तक 18 किस्तें जारी कर चुकी है. किसान अब 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों को 19वीं किस्त के लिए ज्याद इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि जनवरी के अंत तक या फरवरी महीने में कभी भी 19वीं किस्त जारी की जा सकती है. खास बात है कि योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही मिलेगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार 18 किस्तें जारी कर चुकी है. पिछले साल अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने 18वीं किस्त जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान का लाभ उठाया था.

कौन लोग नहीं हैं योजना के पात्र

ये भी पढ़ें- किसानों और खेतीहर मजदूरों के लिए सरकार देगी 12,000 रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा

योजना के लिए कैसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें- खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में भारी तादात में जुटे किसान, डल्लेवाल ने युवाओं से की ये अपील

Latest Stories

इन राज्यों को मिल चुकी है PM-Kisan की 21वीं किस्त, क्या आपके खाते में भी आई रकम; ऐसे करें चेक

रूस ने छीनी यूक्रेन की जगह, बना भारत का नंबर-1 सूरजमुखी तेल सप्लायर, 4 साल में 56% बढ़ाई हिस्सेदारी

फर्टिलाइजर कंपनियों को बड़ी राहत, रबी सीजन के लिए सब्सिडी मंजूर, 37952 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार

किसानों को अब सोलर पंप पर 90% सब्सिडी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान; जानें किस राज्य के हिस्से आई ये खुशी

पति-पत्नी दोनों ले रहे एक ही स्कीम का लाभ! सरकार ने इस योजना के 31 लाख लाभार्थियों को माना ‘संंदिग्ध’

दिवाली से पहले किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये? जानें किसे मिलेगी PM किसान की 21वीं किस्त और कौन होगा बाहर!