किसानों और खेतीहर मजदूरों के लिए सरकार देगी 12,000 रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा
तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए 'रायथु भरोसा स्कीम' और 'इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना' शुरू की है. इसके तहत किसानों को हर साल 12,000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही भूमिहीन किसानों को भी सालाना 12,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे. इन दोनों योजनाओं की शुरुआत 26 जनवरी को की जाएगी.
 
 
            तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वित्तीय सहायता वाली इस योजना की शुरुआत की है. ‘रायथु भरोसा स्कीम’ (Rythu Bharosa scheme) के तहत किसानों को प्रति एकड़ 12,000 रुपये सालाना दिया जाएगा. इस योजना की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. इसके अलावा, सरकार ने ‘इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना’ (Indiramma Atmeeya Bharosa scheme) भी शुरू की है.
क्या है रायथु भरोसा स्कीम
रायथु भरोसा स्कीम का उद्देश्य किसानों को उनकी कृषि भूमि के लिए 12,000 रुपये सीधे नकद के रूप में प्रदान करना है. यह बीआरएस सरकार की ‘रायथु बंधु’ योजना के तहत दिए गए 10,000 रुपये में बढ़ोतरी है. यह फैसला कांग्रेस के 15,000 रुपये प्रति एकड़ देने के चुनावी वादे के अनुरूप है. हालांकि, राज्य की वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह राशि 12,000 रुपये तय की गई है.
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ केवल कृषि योग्य भूमि पर लागू होगा. पहाड़ी, खनन क्षेत्र, या रियल एस्टेट के लिए इस्तेमाल की जा रही जमीनें इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी. राजस्व अधिकारियों को ग्राम स्तर पर भूमि डेटा एकत्र करने का कार्य सौंपा जाएगा.
यह भी पढें: ICICI बैंक पर जीएसटी का नोटिस, देना होगा 100 करोड़ जुर्माना
26 जनवरी से होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री ने योजना के बारे में बात करते हुए बताया कि सरकार का लक्ष्य अपने राजस्व को बढ़ाना है और उस आय का उपयोग राज्य की गरीब आबादी, विशेष रूप से किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए करना है. रायथु भरोसा स्कीम की शुरुआत 26 जनवरी को भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर की जाएगी.
क्या है इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना
इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना सरकार ने उन परिवारों के लिए शुरू की है जिनके पास अपनी जमीन नहीं है. इस योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस स्कीम की भी शुरुआत 26 जनवरी को होगी.
Latest Stories
 
                                फर्टिलाइजर कंपनियों को बड़ी राहत, रबी सीजन के लिए सब्सिडी मंजूर, 37952 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार
 
                                किसानों को अब सोलर पंप पर 90% सब्सिडी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान; जानें किस राज्य के हिस्से आई ये खुशी
 
                                पति-पत्नी दोनों ले रहे एक ही स्कीम का लाभ! सरकार ने इस योजना के 31 लाख लाभार्थियों को माना ‘संंदिग्ध’
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    