अनूप भैया मनी हनी फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक हैं. फाइनेंशियल मार्केट में इन्हें दो दशकों का अनुभव है. इन्होंने 20000 से अधिक परिवारों के वेल्थ क्रिएशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिलहाल ये 150 लोगों से अधिक की प्रोफेशनल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. एक फाइनेंशियल प्लानर के तौर पर इनका मानना है कि पैसों से जुड़े निर्णय सिर्फ संख्या की बात नहीं है ये लोग, उनके सपनों और भविष्य से जुड़ा है. इनका लक्ष्य हर व्यक्ति के लिए निवेश को सरल बनाना है, चाहे वे पहली बार निवेश करने वाले हों या प्रोफेशनल्स.
पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव का दौर रहा है. सितंबर 2024 में ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद करीब छह महीने के भीतर इस साल मार्च में शेयर बाजार 20 फीसदी करेक्शन के अब मई में फिर से ऊपर बढ़ रहा है. ऐसे दौर में Hybrid Balance Advantage Fund पर एक्सपर्ट की क्या राय है जानें.