Meta Infotech IPO पर टूट पड़े निवेशक, 166 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP का हाल

Meta Infotech IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और 166 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे अधिक रुचि NII कैटेगरी से देखने को मिली. 80.18 करोड़ रुपये के इस बुक बिल्डिंग इश्यू में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. कंपनी ने मजबूत वित्तीय नतीजे पेश किए हैं और साइबर सुरक्षा सर्विस में सक्रिय है. अलॉटमेंट 9 जुलाई और लिस्टिंग 11 जुलाई को संभावित है.

मेटा इन्फोटेक आईपीओ Image Credit: money9live.com

Meta Infotech IPO: मेटा इंफोटेक आईपीओ में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. आज इस आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका था. दूसरे दिन तक यह जहां 11.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं तीसरे और आखिरी दिन इसमें दमदार उछाल आया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला, साथ ही यह भी जानेंगे कि GMP का क्या हाल है. यह भी बताएंगे कि इसकी अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब होने वाली है.

कितना हुआ सब्सक्राइब

Meta Infotech IPO को तीसरे और अंतिम दिन कुल 166.94 गुना सब्सक्राइब किया गया है. 8 जुलाई, 2025 शाम 5:04 बजे तक इसे Individual कैटेगरी में 122.01 गुना, QIB में 147.76 गुना और NII कैटेगरी में 309.16 गुना सब्सक्राइब किया गया. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन NII कैटेगरी में देखने को मिला है.

IPO डिटेल्स

Meta Infotech IPO 80.18 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इसमें नए शेयर और Offer for Sale दोनों शामिल हैं. इस आईपीओ में 12.45 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 20.04 करोड़ रुपये है, वहीं Offer for Sale के जरिए प्रमोटर 60.13 करोड़ के 37.35 लाख शेयर बेचेंगे.

इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 को खुली थी और 8 जुलाई को बंद हुई. इसका अलॉटमेंट 9 जुलाई को होने की उम्मीद है, जबकि संभावित लिस्टिंग 11 जुलाई को होगी. Meta Infotech IPO का प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

क्या है GMP का हाल

Meta Infotech SME IPO के GMP में आज थोड़ी गिरावट देखी गई है. सोमवार को इसका GMP 54 रुपये था. investorgain.com के मुताबिक, इसका अंतिम GMP 43 रुपये है जिसे 8 जुलाई को 05:30 PM पर अपडेट किया गया. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 204 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 26.71 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

कैसा है वित्तीय हालात

Meta Infotech Limited ने FY25 की चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी का Revenue 44 फीसदी बढ़कर 153.05 करोड़ रुपये से 220.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि PAT 38 फीसदी बढ़कर 14.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBITDA भी 15.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.24 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कुल Assets 74.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं, हालांकि उधारी भी पिछले वर्ष के 0.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.35 करोड़ रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें: Spunweb Nonwoven IPO: 61 करोड़ जुटाएगी कंपनी, 14 जुलाई को खुलेगा इश्यू; 90 से 96 रुपये है प्राइस बैंड

क्या करती है कंपनी

Meta Infotech Limited की स्थापना 1998 में हुई थी. यह एक Cyber Security सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो बैंकिंग, IT, इंश्योरेंस और मैन्युफैक्चरिंग जैसी इंडस्ट्रीज को Secure Access, Cloud Safety और नेटवर्क मैनेजमेंट जैसी सर्विस प्रदान करती है. कंपनी अपने ग्राहकों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी Consulting और Implementation Services देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.