SEBI ने RITE Water सहित 5 कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, वीवर्क के ड्राफ्ट का भी किया रिव्यू
भारतीय शेयर बाजार के नियामक सेबी ने हाल में ही 5 कंपनियों के IPO को मंजूरी दी है. इनमें Veeda Clinical Research, Shringar House of Mangalsutra, RITE Water Solutions, Seedworks International और LCC Projects शामिल हैं.

शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ की जोरदार आवक जारी है. सेबी ने पिछले एक सप्ताह में पांच नई कंपनियों को बाजार में लिस्टिंग के लिए आईपीओ लाने की मंजूरी दी है. सेबी की तरफ से जारी वीकली अपडेट के मुताबिक पांच कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी के अलावा WeWork India के IPO पर लगाए गए अस्थायी बैन को हटा दिया है और अब इसके ड्राफ्ट का भी रिव्यू किया है.
सेबी की तरफ से पिछले सप्ताह पांच कंपनियों को लेटर ऑफ ऑब्जर्वेशन जारी किया गया है. आईपीओ लाने के लिए लेटर ऑफ ऑब्जर्वेशन को सेबी की तरफ से हरी झंडी माना जाता है. पिछले सप्ताह में सेबी ने वीडा क्लिनिकल रिसर्च सहित कुल पांच कंपनियों को लेटर ऑफ ऑब्जर्वेशन जारी किया है.
सेबी की तरफ से इन कंपनियों के इश्यूज को तब मंजूरी दी गई है, जब प्राइमरी मार्केट में निवेशकों की रुचि बढ़ रही है. बाजार के माहौल का फायदा उठाने के लिए छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों में अगले चरण के विकास को बढ़ावा देने के लिए इक्विटी बाजार में लिस्टिंग में दिलचस्पी ले रही हैं.
वीडा क्लिनिकल रिसर्च : वीडा क्लिनिकल रिसर्च एक प्रमुख कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन है. अहमदाबाद स्थित इस फर्म की तरफ से एक मिक्स इश्यू का प्रस्ताव रखा है, जिसमें फ्रेश शेयरों के साथ मौजूदा शेयर धारक अपने शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बिक्री के लिए रखेंगे.
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र : सेबी की तरफ से जारी वीकली अपडेट के मुताबिक आभूषण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र को 4 जुलाई को लेटर ऑफ ऑब्जर्वेशन जारी किया है. इस तरह कंपनी अब एक साल के दौरान आईपीओ ला सकती है.
RITE वाटर सॉल्यूशंस : डिसेंट्रलाइज्ड वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबिलिटी आधारित सामाधान तैयार करने वाली कंपनी RITE वाटर सॉल्यूशंस इंडिया को भी 4 जुलाई को इसके मिक्स इश्यू को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा कृषि केंद्रित बीज प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली कंपनी सीडवर्क्स इंटरनेशनल और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एलसीसी प्रोजेक्ट्स के आईपीओ को भी सेबी की तरफ से 4 जुलाई को लेटर ऑफ ऑब्जर्वेशन जारी किया गया है.
वीकर्व से बैन हटा: ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार वीवर्क इंडिया के पब्लिक इश्यू में 43,753,952 इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है. इसमें से 33,458,659 शेयर एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी, प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर, और 1 एरियल वे टेनेंट, निवेशक शेयरहोल्डर की तरफ से बेचे जाएंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Reliance Jio ने टाली IPO की योजना, 2025 में लिस्टिंग की उम्मीद नहीं; बेहतर वैल्यूएशन की तलाश में कंपनी

Smartworks IPO: 10 जुलाई को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और लेटेस्ट GMP, ऐसी है कंपनी की सेहत

Crizac IPO: आज होगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले ही GMP ने लगाई छलांग, 17% मुनाफे की उम्मीद
