Crizac IPO: आज होगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले ही GMP ने लगाई छलांग, 17% मुनाफे की उम्मीद
कोलकाता की बी2बी एजुकेशन कंपनी Crizac का IPO आज बाजार में दस्तक देने वाला है. सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों ने इस पर जमकर प्यार लुटाया, ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इसकी मार्केट में एंट्री कैसी रहती है. हालांकि अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP धमाल मचा रहा है, इसमें लिस्टिंग से पहले उछाल देखने को मिला है.

Crizac IPO Listing: इन-दिनों IPO का बाजार गुलजार है. रोज कोई न कोई पब्लिक इश्यू मार्केट में दस्तक दे रहा है. इसी कड़ी में Crizac IPO भी शामिल होने वाला है. कोलकाता की बी2बी एजुकेशन कंपनी क्रिज़ैक लिमिटेड 9 जुलाई यानी आज मार्केट में एंट्री करने जा रही है. सब्सक्रिप्शन में निवेशकों का बेहतर रिस्पांस पाने वाला ये आईपीओ अनलिस्टेड मार्केट में भी धमाल मचा रहा है. यही वजह है कि लिस्टिंग से पहले ही इसके GMP ने छलांग लगाई है.
इंवेस्टरगेन वेबसाइट के मुताबिक क्रिज़ैक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP) 9 जुलाई की सुबह 6:29 बजे 41.5 रुपये दर्ज किया गया था. यह अपने IPO प्राइस बैंड 245 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले ज्यादा है. इसमें निवेशकों को प्रति शेयर 16.94% का मुनाफा मिल सकता है. लिहाजा इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 286.5 रुपये होने की उम्मीद है.
निवेशकों ने जमकर लुटाया था प्यार
क्रिज़ैक का 860 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था, जिसमें 3,51,02,040 इक्विटी शेयर बेचे गए. इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसे कुल 59.82 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिनमें से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट 134.35 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) 76.15 गुना और रिटेल निवेशक 10.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कुल मिलाकर, 2.58 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले 154.56 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन आए थे.
IPO से जुड़ी अहम बातें
- कंपनी का IPO 2 से 4 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
- यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल था.
- इसमें न्यूनतम 61 शेयरों का लॉट साइज था.
- रिटेल निवेशकों को 14,213 रुपये का निवेश करना था.
- इक्विरस कैपिटल इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
- MUFG इंटाइम इंडिया (लिंक इंटाइम) रजिस्ट्रार है.
यह भी पढ़ें: ये NBFC कंपनी देगी 1 पर 1 बोनस शेयर, प्रमोटरों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 480800 शेयर
क्या करती है क्रिज़ैक?
कोलकाता बेस्ड क्रिज़ैक एक बी2बी एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना 2011 में हुई थी. यह यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्र भर्ती सॉल्यूशन मुहैया कराती है. कंपनी का दावा है कि उसने 75 से अधिक देशों से 5.95 लाख से ज्यादा स्टूडेंट एप्लिकेशंस प्रोसेस किए हैं और 135 से अधिक वैश्विक संस्थानों के साथ साझेदारी की है. इसका प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और 10,362 रजिस्टर्ड एजेंट्स का नेटवर्क इसकी ताकत है. FY25 में कंपनी ने 884.78 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 152.93 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में क्रमशः 763.44 करोड़ और 118.90 करोड़ से काफी ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

32 करोड़ वाले इस IPO के GMP ने लगाई छलांग, 2 सितंबर तक मिलेगा निवेश का मौका; पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक

₹24,000 तक लिस्टिंग गेन का मौका! खुलने से पहले GMP ने लगाई लंबी छलांग, जानें एक लॉट की क्या है कीमत

24 गुना सब्सक्राइब हुआ था Vikran Engineering IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस
