Smartworks IPO: 10 जुलाई को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और लेटेस्ट GMP, ऐसी है कंपनी की सेहत

रियल एस्टेट की टेक कंपनी Smartworks Coworking Spaces 10 जुलाई 2025 को आईपीओ लाने जा रही है, जिससे 582.56 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 387–407 रुपये के प्राइस बैंड और 36 शेयरों के लॉट साइज वाला यह इश्यू चर्चा में है. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जबकि ग्रे मार्केट में शेयर हलचल दिखा रहे हैं.

Smartworks IPO Image Credit: Canva/ Money9

Smartworks Coworking Spaces IPO: Smartworks Coworking Spaces का IPO 10 जुलाई को खुलने जा रहा है. कंपनी इसके जरिए 582.56 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 जुलाई से 14 जुलाई तक निवेश करने का मौका है. इसमें 445 करोड़ रुपये के फ्रैश इश्यू के साथ कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स OFS के जरिए 137.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इसकी संभावित लिस्टिंग 17 जुलाई को हो सकती है. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं.

कितना है प्राइस बैंड?

आईपीओ का प्राइस बैंड 387 से 407 रुपये रखा गया हैं. 36 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इससे साफ है कि किसी भी निवेशक को निवेश के लिए कम से कम 36 शेयर खरीदने होंगे. और इसके लिए न्यूनतम 14,652 रुपये निवेश करना होगा. आईपीओ के तहत कुल 1,43,13,400 शेयरों में 1,09,33,660 शेयर फ्रेश इश्यू है, जबकि 33,79,740 ओएफएस (Offer For Sale) है.

कितना हिस्सा रिजर्व है?

कुल शेयरों में 71,10,632 शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. 14.89 फीसदी यानी 21,33,189 शेयर नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए कुल शेयर का 34.75 फीसदी यानी 49,77,442 शेयर को रिजर्व रखा गया है.

GMP क्या दे रहा संकेत?

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 9 जुलाई 2025 की दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक 28.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर का GMP और अपर प्राइस बैंड 407 रुपये को जोड़ें तो इसकी लिस्टिंग 435.5 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि यह एक अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा होता दिखे.

इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?

इश्यू के उद्देश्यअनुमानित राशि (₹ करोड़ में)
कर्ज के भुगतान के लिए114.00
कैपिटल एक्सपेंडिचर225.84
जनरल कॉर्पोरेट परपज243.56
Source – Chittorgarh

कुछ जरूरी बातें

  • आईपीओ तिथि: 10 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक
  • फेस वैल्यू: ₹10 प्रति शेयर
  • इश्यू प्राइस बैंड: ₹387 से ₹407 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 36 शेयर
  • सेल टाइप : फ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल
  • कुल इश्यू साइज: 1,43,13,400 शेयर (कुल राशि लगभग ₹582.56 करोड़)
  • फ्रेश इश्यू: 1,09,33,660 शेयर (कुल राशि लगभग ₹445.00 करोड़)
  • ऑफर फॉर सेल: 33,79,740 शेयर (कुल राशि लगभग ₹137.56 करोड़)

क्या करती है कंपनी?

Smartworks Coworking Spaces Limited रियल एस्टेट से जुड़ी एक टेक कंपनी है. कंपनी इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती है. कंपनी कॉरपोरेट्स, मल्टी नेशनल कंपनियों और स्टार्टअप्स सहित मध्यम से लेकर बड़े उद्यमों को सेवाएं देती है. साथ ही कैफेटेरिया, जिम, क्रेच और मेडिकल सेंटर को बनाने के लिए डिजाइन की सुविधा मुहैया कराती है.

कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?

31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी के राजस्व में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही लाभा (Profit After Tax) में 26 फीसदी की गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2025 तक कंपनी की असेट 4,650.85 रहा है, जो वित्त वर्ष 2024 के अंत तक 4,147.08 रुपये था. कंपनी की नेट वर्थ 50.01 करोड़ से बढ़कर 107.51 करोड़ पहुंच गई है. कंपनी पर अभी 397.77 करोड़ रुपये का कर्ज है, जो पिछले दो वित्त वर्ष से घट रहा है.

अवधि समाप्त31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट4,650.854,147.084,473.50
रेवेन्यू1,409.671,113.11744.07
पैट (PAT)-63.18-49.96-101.05
ईबीआईटीडीए857.26659.67424.00
नेट वर्थ107.5150.0131.47
रिजर्व और सरप्लस4.6929.01-46.23
उधारी397.77427.35515.39
Source – Chittorgarh

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करते हैं कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.