5 सुपरफास्ट चार्जिंग वाली कारें, महज 4 घंटे में हो जाएगी पूरी चार्ज! कीमत 14 लाख से शुरू

EV खरीदते समय लोगों की सबसे बड़ी चिंता चार्जिंग टाइम और रेंज की होती है. इसी वजह से कंपनियां अपनी गाड़ियों में तेज AC चार्जिंग देने की कोशिश कर रही हैं. यहां हमने भारत में बिक रही सभी इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUVs को सबसे धीमी से लेकर सबसे तेज AC चार्जिंग टाइम के आधार पर रैंक किया है. आइए पूरी लिस्ट पर नजर डालते है.

सबसे तेज चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV Image Credit: Money 9 Live

Fastest charging SUVs: पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. ये गाड़ियां दिखने में बड़ी होती हैं, रोजमर्रा की जरूरतों को आराम से पूरा करती हैं और कीमत भी ठीक-ठाक रहती है. लेकिन EV खरीदते समय लोगों की सबसे बड़ी चिंता चार्जिंग टाइम और रेंज की होती है. इसी वजह से कंपनियां अपनी गाड़ियों में तेज AC चार्जिंग देने की कोशिश कर रही हैं. यहां हमने भारत में बिक रही सभी इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUVs को सबसे धीमी से लेकर सबसे तेज AC चार्जिंग टाइम के आधार पर रैंक किया है. आइए पूरी लिस्ट पर नजर डालते है.

Hyundai Creta Electric

Creta Electric चार्जिंग स्पीड के मामले में सबसे तेज है, लेकिन यह 11kW चार्जर का समय बताया गया है, इसलिए इसे बाकी गाड़ियों से सीधा तुलना नहीं कर सकते. 42kWh बैटरी सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. हालांकि इसकी रेंज Mahindra BE 6 से 150-170km कम है. 11kW चार्जर सब वेरिएंट में ऐड-ऑन के रूप में मिलता है.

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्पेक्स42kWh51.4kWh
11kW AC charging time (10-100 percent)4 hours4.83 hours
50kW DC charging time (10-80 percent)58 mins58 mins
Claimed range (km)420510
11kW charger cost (Rs)73,000 (not available in Executive, Executive Tech)73,000 (not available in Executive (O) LR)

Tata Curvv EV

Tata Curvv EV 7.2kW AC चार्जिंग में सबसे तेज है. इसके 45kWh बैटरी वाले वेरिएंट को फुल चार्ज होने में सिर्फ 6.5 घंटे लगते हैं. यह MG Windsor से 30 मिनट तेज चार्ज होता है, जबकि इसकी बैटरी उससे 7kWh बड़ी है. 55kWh बैटरी वाले वेरिएंट को 7.9 घंटे लगते हैं, जो MG ZS EV से भी तेज है. सबसे अच्छी बात है कि चार्जर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलता है.

Tata Curvv EV चार्जिंग स्पेक्स45kWh55kWh
7.2kW AC charging time (10-100 percent)6.5 hours7.9 hours
DC charging time (10-80 percent)40 mins (60kW)40 mins (70kW)
Claimed range (km)430502
7.2kW charger cost (Rs)मुफ्तमुफ्त

MG Windsor EV

Windsor EV दिखने में भले थोड़ी अलग लगे, लेकिन साइज में यह मिड-साइज SUV कैटेगरी में आती है. इसमें 38kWh और 52.9kWh बैटरी ऑप्शन मिलते हैं. 38kWh बैटरी 7.4kW चार्जर से 7 घंटे में चार्ज होती है. ध्यान रहे कि 38kWh वाले कुछ वेरिएंट में केवल 3.3kW चार्जिंग मिलता है, जिससे चार्जिंग में 13.5 घंटे लगते हैं.

MG Windsor EV चार्जिंग स्पेक्स38kWh52.9kWh
3.3kW AC charging time (10-100 percent)13.5 hours
7.4kW AC charging time (10-100 percent)7 hours9.5 hours
DC charging time (20-80 percent)45 mins (45kW)50 mins (60kW)
Claimed range (km)332449
7.4kW charger cost (Rs)Available for free in Essence variantमुफ्त

Mahindra BE 6

महिंद्रा BE 6 दिखने में काफी फ्यूचरिस्टिक है. इसमें 59kWh और 79kWh के बड़े बैटरी ऑप्शन मिलते हैं. 59kWh बैटरी 7.2kW AC चार्जर से 8.7 घंटे में फुल चार्ज होती है. बड़े बैटरी साइज की वजह से चार्जिंग थोड़ा धीमी लग सकती है. अगर आपको और तेज चार्जिंग चाहिए, तो आप 11.2kW चार्जर भी ले सकते हैं. इससे 59kWh बैटरी 6 घंटे में चार्ज हो जाती है.

Mahindra BE 6 चार्जिंग स्पेक्स59kWh79kWh
7.2kW AC charging time (0-100 percent)8.7 hours11.7 hours
11.2kW AC charging time (0-100 percent)6 hours8 hours
DC charging time (20-80 percent)20 mins (140kW)20 mins (180kW)
Claimed range (km)557683
7.2kW charger cost (Rs)50,00050,000
11.2kW charger cost (Rs)75,00075,000

MG ZS EV

ZS EV भारत की पहली मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV थी. इसमें 50.3kWh की बैटरी मिलती है. यह 8.5-9 घंटे में फुल चार्ज होती है. अच्छी बात यह है कि MG कंपनी 7.4kW चार्जर और उसकी इंस्टॉलेशन की लागत खुद देती है. साइज में बैटरी महिंद्रा BE 6 से छोटी है, लेकिन चार्जिंग टाइम लगभग बराबर है.

फीचर / जानकारीविवरण
बैटरी पैक50.3 kWh
AC चार्जिंग टाइम (7.4kW)0–100% → 8.5–9 घंटे
DC फास्ट चार्जिंग (50kW)0–80% → 60 मिनट
दावा की गई रेंज461 km
7.4kW चार्जर की कीमतमुफ्त (कंपनी देती है)

नोट: सभी कीमतें एक्स-शोरूम में हैं.

ये भी पढ़ें: Ather 450X vs Ola S1 Pro Features: दोनों में कौन देता है बेहतर टेक्नोलॉजी और राइड एक्सपीरियंस? देखें कंपेरिजन