बाइक का प्लग बदलने का समय आ गया है या अभी करना है इंतजार? ऐसे करें खुद चेक; जानें आसान टिप्स
अगर आपकी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत कर रही है या माइलेज गिर गया है, तो हो सकता है कि इसका कारण खराब स्पार्क प्लग हो. जानिए कैसे बिना किसी मैकेनिक की मदद के आप खुद प्लग की जांच कर सकते हैं. रंग, इलेक्ट्रोड गैप और रेजिस्टेंस जैसे संकेतों से पहचानें कि प्लग खराब है या सही. साथ ही जानिए प्लग खराब होने की वजहें और उसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने के आसान उपाय.
Bike spark plug tip: मोटरसाइकिल के इंजन का सही प्रदर्शन स्पार्क प्लग पर निर्भर करता है. अगर प्लग खराब हो जाए, तो इंजन ठीक से काम नहीं करता, माइलेज कम हो जाता है और स्टार्ट करने में दिक्कत होती है. ऐसे में प्लग की जांच करके यह पता लगाया जा सकता है कि कौन-सा प्लग शॉर्ट है या खराब हो गया है. अगर आप भी बिना मैकेनिक के खुद ही प्लग की जांच करना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि यह कैसे कर सकते हैं.
रंग देखकर
सामान्य तौर पर प्लग का रंग हल्का भूरा या ग्रे होता है. अगर प्लग का रंग ऐसा है, तो यह ठीक है. अगर प्लग काला है, तो इसका मतलब है कि इंजन में अधिक फ्यूल जल रहा है या एयर फिल्टर खराब है. अगर प्लग सफेद या जला हुआ दिखे, तो यह ओवरहीटिंग या कम फ्यूल का संकेत है.
इलेक्ट्रोड की जांच
प्लग के इलेक्ट्रोड के बीच की दूरी सही होनी चाहिए (आमतौर पर 0.6-0.9 मिमी). अगर यह ज्यादा फैली हुई है या टूटी हुई है, तो प्लग खराब है. इसके अलावा मल्टीमीटर से प्लग के रेजिस्टेंस को चेक करें. अगर कोई रेजिस्टेंस नहीं दिख रहा है, तो प्लग शॉर्ट है. ऐसे कुछ संकेत मिलने पर आपको प्लग बदल देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ये कंपनियां दे रही हैं 11 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, FD भी रह गया पीछे; जानें कब तक है निवेश का मौका
प्लग खराब क्यों होता है
- खराब फ्यूल मिश्रण: ज्यादा रिच या लीन मिश्रण से प्लग जल सकता है.
- गंदा एयर फिल्टर: अगर एयर फिल्टर बंद है, तो प्लग पर कार्बन जमा हो जाता है.
- गलत हीट रेंज का प्लग: अगर प्लग की हीट रेंज बाइक के अनुकूल नहीं है, तो यह जल्दी खराब हो सकता है.
- इग्निशन सिस्टम की खराबी: कमजोर स्पार्क या खराब इग्निशन कॉइल से भी प्लग खराब हो सकता है.
प्लग को सुरक्षित कैसे रखें
अगर आप चाहते हैं कि प्लग सही काम करता रहे, तो नियमित रूप से उसकी सफाई और जांच करते रहें. साथ ही, मैन्युफैक्चरर द्वारा सुझाए गए सही ग्रेड का प्लग ही इस्तेमाल करें. इसके अलावा एयर फिल्टर और फ्यूल सिस्टम को साफ रखें. इंजन की समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें. अगर प्लग बार-बार खराब हो रहा है, तो किसी अच्छे मैकेनिक से इंजन की पूरी जांच करवा लें. एक अच्छा प्लग बाइक की परफॉर्मेंस और उसकी उम्र दोनों को बेहतर बनाता है.