फैमिली के साथ ट्रिप पर निकलने से पहले कार में इन चीजों की करें जांच, वरना सफर नहीं बनेगा सुहाना

Car Check Before Trip: आपको भी परिवार के साथ छुट्टियों में ड्राइव करते हुए घूमने जाना पसंद है, तो आपको कुछ खास चीजों का घ्यान रखना चाहिए. अगर आप अपनी कार को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा रहे हैं, तो जरूरी है कि ट्रिप शुरू करने से पहले कुछ चीजों की जांच कर लें.

कार सेफ्टी टिप्स. Image Credit: Getty image

Car Check Before Trip: आजकल ज्यादातर लोग अपनी कार से ही छुट्टियों में घूमने के लिए निकल जाते हैं. पूरे परिवार के साथ ड्राइव करते हुए पहाड़ पर या किसी खूबसूरत इलाके में जाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आपको भी परिवार के साथ छुट्टियों में ड्राइव करते हुए घूमने जाना पसंद है, तो आपको कुछ खास चीजों का घ्यान रखना चाहिए. अगर आप अपनी कार को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा रहे हैं, तो जरूरी है कि ट्रिप शुरू करने से पहले कुछ चीजों की जांच कर लें, ताकी रास्ते किसी भी तरह की समस्या से जूझना नहीं पड़े. ट्रिप पर निकलने से पहले अपनी कार में क्या-क्या चेक करें, जान लीजिए.

कार से फैमिली के साथ यात्रा पर जाने से पहले गाड़ी की कंडीशन बिल्कुल परफेक्ट होनी चाहिए, जिससे आप टेंशन फ्री होकर यात्रा का आनंद उठा सकते हैं.

इंजन और टेक्निकल चेकअप

टायर और व्हील

लाइट्स, हॉर्न, वाइपर चेक करें

जरूरी सामान साथ रखें (कार में रखना अनिवार्य है)

सर्विसिंग और डॉक्यूमेंट्स

अगर तीन महीने के कार की सर्विसिंग नहीं करवाई है, तो अच्छे मैकेनिक से जनरल सर्विसिंग करवा लें. सभी डॉक्यूमेंट्स साथ रखें – RC, DL, PUC, इंश्योरेंस कॉपी (डिजिटल/हार्ड कॉपी). इसके अलावा Google Maps में रूट डाउनलोड कर लें, ताकी अगर नेटवर्क चला जाए, तो भी आप आसानी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएं. गाड़ी की सफाई अंदर और बाहर से जरूर करवाएं.

यह भी पढ़ें: पिछला साल रहा खराब, अब शेयर ने पकड़ी रफ्तार; 2024-25 में रिलायंस में बहुत कुछ बदला, क्या आपको पता है?