फैमिली के साथ ट्रिप पर निकलने से पहले कार में इन चीजों की करें जांच, वरना सफर नहीं बनेगा सुहाना
Car Check Before Trip: आपको भी परिवार के साथ छुट्टियों में ड्राइव करते हुए घूमने जाना पसंद है, तो आपको कुछ खास चीजों का घ्यान रखना चाहिए. अगर आप अपनी कार को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा रहे हैं, तो जरूरी है कि ट्रिप शुरू करने से पहले कुछ चीजों की जांच कर लें.

Car Check Before Trip: आजकल ज्यादातर लोग अपनी कार से ही छुट्टियों में घूमने के लिए निकल जाते हैं. पूरे परिवार के साथ ड्राइव करते हुए पहाड़ पर या किसी खूबसूरत इलाके में जाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आपको भी परिवार के साथ छुट्टियों में ड्राइव करते हुए घूमने जाना पसंद है, तो आपको कुछ खास चीजों का घ्यान रखना चाहिए. अगर आप अपनी कार को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा रहे हैं, तो जरूरी है कि ट्रिप शुरू करने से पहले कुछ चीजों की जांच कर लें, ताकी रास्ते किसी भी तरह की समस्या से जूझना नहीं पड़े. ट्रिप पर निकलने से पहले अपनी कार में क्या-क्या चेक करें, जान लीजिए.
कार से फैमिली के साथ यात्रा पर जाने से पहले गाड़ी की कंडीशन बिल्कुल परफेक्ट होनी चाहिए, जिससे आप टेंशन फ्री होकर यात्रा का आनंद उठा सकते हैं.
इंजन और टेक्निकल चेकअप
- बैटरी कनेक्शन टाइट हो, सेल कमजोर न हो.
- इंजन ऑयल लेवल और रंग चेक करें
- कूलेंट रेडिएटर और बॉटल में लेवल चेक करें ओवरफ्लो टैंक में ‘MAX-MIN’ लेवल देखें.
- एयर फिल्टर बहुत डस्ट भरा है तो बदलें.
- फ्यूल लेवल फुल टैंक करवाएं सफर के दौरान पेट्रोल पंप न मिले तो परेशानी होगी.
- ब्रेक ऑयल लेवल और ब्रेकिंग फीलिंग चेक करें ब्रेक स्पंजी लगे तो गड़बड़ है.
टायर और व्हील
- टायर का प्रेशर चेक करें.
- स्टेपनी (स्पेयर टायर) में हवा भरी हो और पंचर न हो.
- व्हील बैलेंस/अलाइन्मेंट की जांच जरूर करवा लें.
लाइट्स, हॉर्न, वाइपर चेक करें
- हेडलाइट, इंडिकेटर, ब्रेक लाइट रात में और खराब मौसम में बहुत जरूरी बन जाते हैं.
- हॉर्न ओवरटेक के लिए जरूरी.
- वाइपर और वॉशर बारिश या धूल में विजबिलिटी कम नहीं होने देते हैं.
- पावर विंडो और ORVMs बंद न हों, ट्रैफिक में जरूरी होते हैं.
जरूरी सामान साथ रखें (कार में रखना अनिवार्य है)
- टूल किट + जैक + स्पैनर टायर पंचर या रिपेयर में काम आए
- फ्यूल कैन (5 लीटर) हाइवे पर पेट्रोल पंप कम मिलते हैं.
- फर्स्ट एड किट किसी को चोट लगने या उल्टी होने पर काम आता है.
- मोबाइल चार्जर/12V पोर्ट GPS/फोन चार्ज के लिए.
- नेविगेशन ऐप (Google Maps) रूट प्लानिंग और ट्रैफिक चेक करने के लिए.
सर्विसिंग और डॉक्यूमेंट्स
अगर तीन महीने के कार की सर्विसिंग नहीं करवाई है, तो अच्छे मैकेनिक से जनरल सर्विसिंग करवा लें. सभी डॉक्यूमेंट्स साथ रखें – RC, DL, PUC, इंश्योरेंस कॉपी (डिजिटल/हार्ड कॉपी). इसके अलावा Google Maps में रूट डाउनलोड कर लें, ताकी अगर नेटवर्क चला जाए, तो भी आप आसानी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएं. गाड़ी की सफाई अंदर और बाहर से जरूर करवाएं.
Latest Stories

Kia की नई पेशकश! लॉन्च हुई Carens Clavis EV, जानें कितनी है रेंज और कीमत; कब से शुरू होगी बुकिंग

अगर लोन पर खरीदते है Tesla की कार, तो कितनी देनी होगी EMI, जान लें पूरा कैलकुलेशन

मस्क की Tesla Model Y कितनी दमदार; BYD, Kia, मर्सिडीज से सीधी टक्कर, जानें कीमत से लेकर फीचर्स
