अगर लोन पर खरीदते है Tesla की कार, तो कितनी देनी होगी EMI, जान लें पूरा कैलकुलेशन

एलोन मस्क की टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला और Model Y कार लॉन्च की, जिसकी कीमत 61 लाख रुपये से ज्यादा है. अगर आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो 50 लाख के लोन पर 7 साल के लिए हर महीने करीब 83,394 रूपये EMI देनी होगी.

टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला. Image Credit: CANVA

Car Loan EMI: एलन मस्क की टेस्ला ने 15 जुलाई से भारत में अपना डेब्यू कर दिया है. देश में कंपनी का पहला शोरूम मुंबई में खुला है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी कार के मॉडल Y को लॉन्च भी किया. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस कार की कीमत 6107190 रुपये रखी गई है. टेस्ला की लॉन्च के साथ ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में लोग जमकर खरीदेंगे. ऐसे में अगर आप भी इसको खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और पूरी तरह कैश के बजाय इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आपको कितनी EMI भरनी होगी.

50 लाख के लोन पर कितना EMI

अगर आप SBI से इलेक्ट्रिक कार के लिए 50 लाख रुपये का लोन लेते हैं और इंटरेस्ट रेट 10.15 फीसदी सालाना है, साथ ही लोन अवधि 7 साल यानी 84 महीने रखी जाती है, तो आपको हर महीने 83,394 रुपये की EMI चुकानी होगी. इस हिसाब से एक साल में करीब 10 लाख रुपये रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा. वहीं पूरे 7 साल में आपका कुल पेमेंट करीब 70 लाख रुपये होगा. चूंकि आपने 50 लाख का लोन लिया था, इसलिए कुल इंटरेस्ट 20 लाख रुपये के करीब बनेगा. यह पूरा कैलकुलेशन फिक्स्ड लोन मॉडल पर आधारित है, यदि बैंक फ्लोटिंग रेट पर लोन देता है, तो EMI की राशि समय समय पर बदल भी सकती है.

लोन राशि (₹)मासिक EMI (₹)सालाना भुगतान (₹)7 साल में कुल भुगतान (₹)कुल ब्याज (₹)
50 लाख83,39410,00,72770,05,09220,05,092
40 लाख66,7158,00,58256,04,06516,04,065
25 लाख41,6975,00,36435,02,54610,02,546

40 लाख पर कितनी EMI

अगर आप 40 लाख रुपये का लोन लेते हैं, जिसकी इंटरेस्ट रेट 10.15 फीसदी प्रति वर्ष है और लोन अवधि 7 साल है, तो आपको हर महीने लगभग 66,715 रुपये की EMI चुकानी होगी. इस हिसाब से एक साल में आपका कुल पेमेंट लगभग 8,00,582 रुपये होगा. वहीं, पूरे 7 साल में कुल 56,04,065 रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा. इस दौरान आपके द्वारा चुकाया गया कुल इंटरेस्ट करीब 16,04,065 रुपये होगा. यानी आप 40 लाख के लोन पर 7 साल में 16 लाख से ज्यादा का इंटरेस्ट देंगे.

ये भी पढ़ें- मस्क की Tesla Model Y कितनी दमदार; BYD, Kia, मर्सिडीज से सीधी टक्कर, जानें कीमत से लेकर फीचर्स

25 लाख पर कितनी EMI

अगर आप 25 लाख रुपये का लोन लेते हैं, जिसकी इंटरेस्ट रेट 10.15 फीसदी सालाना है और अवधि 7 साल 84 महीने की है, तो हर महीने आपको लगभग 41,697 रुपये की EMI चुकानी होगी. इस हिसाब से एक साल में कुल पेमेंट 5,00,364 रुपये होगा और पूरे 7 साल में आप 35,02,546 रुपये का पेमेंट करेंगे. इसमें से 25 लाख प्रिंसिपल अमाउंट होगा, जबकि बाकी 10,02,546 इंटरेस्ट के रूप में चुकाना पड़ेगा. यानी आपको कुल 10 लाख से ज्यादा अतिरिक्त राशि इंटरेस्ट के तौर पर देनी होगी.

नोट- यह कैलकुलेशन एसबीआई के इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन के इंटरेस्ट पर आधारित है. हालांकि कई बैंक लग्गरी कार पर 12 फीसदी से ज्यादा का इंटरेस्ट लेते हैं.. इसके अलावा कंपनियां अपने स्तर पर भी फाइनेंस की सुविधा देती हैं.