मस्क की Tesla Model Y कितनी दमदार; BYD, Kia, मर्सिडीज से सीधी टक्कर, जानें कीमत से लेकर फीचर्स

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों, खासकर इतनी महंगी कारों का बाजार अभी छोटा है, केवल 2 फीसदी लोग ऐसी गाड़ियां खरीदते हैं. टेस्ला को भारत में पहले से मौजूद चाइनीज कंपनी BYD, कोरिया की KIA और जर्मनी की BMW और मर्सिडीज की इलेक्ट्कि कारों से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हैं और बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं.

मस्क की Tesla Model Y कितनी दमदार Image Credit: Internet

Tesla vs BYD: दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में कदम रख दिया है. लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने अपनी पहली कार, Model Y भारत में लॉन्च की. यह एक SUV है, जिसकी शुरुआती कीमत 61 लाख रुपये है. यह कीमत इसके रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल की है. इसका दूसरा वेरिएंट, लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव, 69 लाख रुपये का है. ये कारें विदेश से आयात की गई हैं, इसलिए इनकी कीमत ज्यादा है. टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला है. कंपनी जल्द ही दिल्ली में भी एक शोरूम खोलेगी.

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों, खासकर इतनी महंगी कारों का बाजार अभी छोटा है, केवल 2 फीसदी लोग ऐसी गाड़ियां खरीदते हैं. टेस्ला को भारत में पहले से मौजूद चाइनीज कंपनी BYD, कोरिया की KIA और जर्मनी की BMW और मर्सिडीज की इलेक्ट्कि कारों से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हैं और बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं. टेस्ला के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऊंची कीमत है. क्योंकि वह अभी पूरी तरह से आयात पर निर्भर है. आयात शुल्क के अतिरिक्त बोझ के कारण टेस्ला को भारत में सफलता पाने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. क्या टेस्ला भारतीय बाजार में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं इन सभी सवालों का जवाब हम इनके प्रतिद्वंद्वी कार कंपनियों के कार को कंप्येर करके पता लगा सकते है.

टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y)

Tesla Model 3

टेस्ला मॉडल वाई एक इलेक्ट्रिक SUV है. यह 568 किमी रेंज देती है. 0-100 किमी/घंटा 4.8 सेकंड में पहुंचती है. इसमें 15.4 इंच टचस्क्रीन, 8 इंच रियर टचस्क्रीन, 5 सीटें और 76 क्यूबिक फीट कार्गो स्पेस है. सुपरचार्जिंग से 15 मिनट में 267 किमी रेंज मिलती है.

BYD सील (BYD Seal)

BYD

BYD की सील परफॉर्मेंस कार टेस्ला मॉडल वाई की सीधी प्रतिद्वंदी है. इसकी कीमत 53 लाख रुपये है. यह कार 580 किमी की रेंज देती है और 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 3.8 सेकंड में पहुंच जाती है. इसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं. टेस्ला की तुलना में यह सस्ती और तेज है, जो इसे खरीदारों के लिए शानदार बनाती है.

मर्सिडीज EQB (Mercedes-Benz EQB)

मर्सिडीज ने पेश किया 2000 HP का पावरफुल कार

मर्सिडीज की EQB लग्जरी खरीदारों को लुभाती है. इसकी कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी रेंज 423 किमी है और यह 0-100 किमी/घंटा 6.2 सेकंड में पहुंचती है. इसमें 10.25 इंच का डुअल-स्क्रीन सेटअप और शानदार इंटीरियर है. लेकिन टेस्ला मॉडल वाई की लॉन्ग-रेंज मॉडल 533 किमी की रेंज और तेज गति देती है.

किआ EV6 (Kia EV6)

Kia EV6

किआ EV6 भी टेस्ला की टक्कर में है. इसकी कीमत 61-66 लाख रुपये है. इसका टॉप मॉडल 708 किमी की रेंज देता है और 0-100 किमी/घंटा 5.2 सेकंड में पहुंचता है. इसमें 12.3 इंच का डुअल-स्क्रीन और व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं. रेंज के मामले में यह टेस्ला से आगे है.

टाटा नेक्सॉन EV (Tata Nexon EV)

MG Windsor EV vs Tata Nexon EV

टाटा नेक्सॉन EV भारतीय बाजार की पसंदीदा कार है. इसकी कीमत 14.5 लाख रुपये से शुरू होती है. यह 465 किमी की रेंज देती है और इसका दाम टेस्ला से बहुत कम है. यह आम लोगों के लिए बनाई गई है, जबकि टेस्ला का मॉडल वाई प्रीमियम खरीदारों के लिए है.