Tesla की भारत में एंट्री, मुंबई में खुला पहला शोरूम; जानें अमेरिका-चीन से कितनी महंगी है मस्क की कार
टेस्ला भारत में डेब्यू कर लिया है.कंपनी ने आज भारत में अपनी पहली कार लॉन्च कर दी है. इस कार का नाम Model Y है. यह एक SUV है. इसकी शुरुआती कीमत 61,07,190 रुपये है. यह कीमत रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल के लिए है. दूसरा वेरिएंट, लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD) 69,15,190 रुपये का है.

Tesla Entry In India: टेस्ला भारत में डेब्यू कर लिया है. लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने आज भारत में अपनी पहली कार लॉन्च कर दी है. इस कार का नाम Model Y है. यह एक SUV है. इसकी शुरुआती कीमत 61,07,190 रुपये है. यह कीमत रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल के लिए है. दूसरा वेरिएंट, लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD) 69,15,190 रुपये का है. ये कारें विदेश से आयात की गई है, इसलिए इनकी कीमत ज्यादा है.
इतनी है कीमत
अमेरिका में Model Y की कीमत करीब 37 लाख रुपये, चीन में 30 लाख रुपये और जर्मनी में 42 लाख रुपये है. भारत में आयात शुल्क और अन्य खर्चों की वजह से यह कार महंगी है. टेस्ला अपनी कारें चीन के शंघाई कारखाने से भारत लाएगी. अभी तक छह मॉडल वाई कारें भारत में टेस्ट और डिस्प्ले के लिए लाई जा चुकी हैं.
मुंबई के BKC में खुल रहा पहला शोरूम
टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला है. यह मुंबई का एक प्रीमियम बिजनेस इलाका है. शोरूम मंगलवार को मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला. टेस्ला ने भारत में करीब 8 करोड़ रुपये की सामग्री आयात की है. इसमें कारें, सुपरचार्जर और अन्य सामान शामिल हैं. ये सामान ज्यादातर चीन और अमेरिका से आए हैं.
सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दे रही बढ़ावा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. इससे टेस्ला जैसे बड़े ब्रांड भारत आ रहे हैं. लेकिन भारत में हाई इंपोर्ट फीस की वजह से कारों की कीमत ज्यादा है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि भारत में निवेश करने में उनकी रुचि है, लेकिन आयात शुल्क एक बड़ी समस्या है.
टेस्ला के शेयर का हाल

प्रधानमंत्री मोदी और मस्क ने की थी मुलाकात
भारत सरकार ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति शुरू की है, जो विदेशी कंपनियों को कम आयात शुल्क और अन्य सुविधाएं देती है. इससे टेस्ला को भारत में कारोबार शुरू करने में मदद मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क ने इस साल अप्रैल में फोन पर बात की थी और फरवरी में अमेरिका में मुलाकात भी की थी. टेस्ला अब भारत के तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. मुंबई का शोरूम इसका पहला कदम है.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
Latest Stories

मस्क की Tesla Model Y कितनी दमदार; BYD, Kia, मर्सिडीज से सीधी टक्कर, जानें कीमत से लेकर फीचर्स

क्या है बारिश में कार की AC इस्तेमाल करने का सही तरीका? ये हैक आपकी ड्राइविंग को बना देंगे मजेदार

सितंबर से महंगी होंगी Mercedes Benz की कारें, 2025 में तीसरी बार बढ़ेंगी कीमतें
