इन 4 म्यूचुअल फंडों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 3 साल में 55.71% तक का मुनाफा; विदेश में करते हैं निवेश
वैसे तो ज्यादा रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड्स बेहतर विकल्प होते हैं, लेकिन समय के साथ निवेशकों की दिलचस्पी इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स में बढ़ी है. इन्होंने एक से तीन साल में जबरदस्त रिटर्न भी दिया है, तो कौन-से हैं वो फंड्स देखें डिटेल.

International Mutual Funds: रुपये के मुकाबले विदेशी मुद्राओं जैसे-डॉलर के मजबूत होने और विकसित एवं उभरते बाजारों में तेजी के दौर के चलते आजकल इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स काफी चर्चाओं में हैं. ये आकर्षक रिटर्न के जरिए निवेशकों को लुभाते हैं. अमेरिका से लेकर चीन तक के बाजारों में निवेश के जरिए निवेशक अच्छा रिटर्न पा रहे हैं. आज हम आपको 4 ऐसे विदेशी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 3 और 5 साल में शानदार रिटर्न दिया है.
Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF Direct
फंड साइज: मिरे असेट हैंग सेंग टेक ETF FoF डायरेक्ट प्लान के पास 30 जून 2025 तक ₹85.17 करोड़ का AUM है.
एक्सपेंस रेशियो: इस प्लान का एक्सपेंस रेशियो 10 जुलाई 2025 तक 0.09% है.
न्यूनतम निवेश: इसमें ₹5,000 से निवेश किया जा सकता है, अतिरिक्त निवेश के लिए न्यूनतम ₹1,000 और SIP के लिए न्यूनतम ₹99 की जरूरत होती है.
रिटर्न: इसने 1 साल में 53.01% और 3 साल में 10.45% तक का रिटर्न दिया है.
Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF – Direct Plan
मिरे असेट NYSE FANG+ ETF FoF एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो मुख्य रूप से मिरे असेट NYSE FANG+ ETF की यूनिट्स में निवेश करता है. यह फंड लंबी अवधि के लिए डिज़ाइन किया गया है.
NAV: 14 जुलाई 2025 तक इसका नेट असेट वैल्यू (NAV) ₹31.95 है.
फंड का आकार: 30 जून 2025 तक फंड के पास ₹1,983.36 करोड़ की प्रबंधनाधीन संपत्ति (AUM) है.
एक्सपेंस रेशियो: डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 10 जुलाई 2025 तक 0.06% है.
न्यूनतम निवेश: इसमें न्यूनतम निवेश ₹5,000 से कर सकते हैं, न्यूनतम अतिरिक्त निवेश ₹1,000 है, जकि SIP के लिए न्यूनतम निवेश ₹99 है.
रिटर्न:1 साल में इसने 49.82% और 3 साल में 55.71% तक का रिटर्न दिया है.
DSP World Gold FoF Direct Plan
NAV: 14 जुलाई 2025 तक DSP वर्ल्ड गोल्ड का नेट असेट वैल्यू (NAV) ₹33.16 है.
फंड साइज: 30 जून 2025 तक फंड के पास ₹1,201.56 करोड़ की AUM है.
एक्सपेंस रेशियो: डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 10 जुलाई 2025 तक 1.66% है.
न्यूनतम निवेश: इसमें ₹100 से निवेश कर सकते हैं, अतिरिक्त निवेश सीमा भी 100 रुपये है, जबकि न्यूनतम SIP निवेश भी ₹100 से कर सकते हैं.
रिटर्न: 1 साल में इसने 48.54% और 3 साल में 33.80% तक का रिटर्न दिया है.
Nippon India ETF Hang Seng BeES
NAV: 14 जुलाई 2025 तक इसकी नेट असेट वैल्यू (NAV) रेगुलर प्लान के ग्रोथ विकल्प के लिए ₹385.37 है.
फंड साइज: 30 जून 2025 तक फंड के पास ₹900.71 करोड़ का AUM है.
एक्सपेंस रेशियो: रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेशियो 10 जुलाई 2025 तक 0.93% है.
न्यूनतम निवेश: इसमें ₹10,000 से निवेश कर सकते हैं.
रिटर्न:1 साल में इसने 38.50% और 3 साल में 10.93% तक का रिटर्न दिया है.
निवेश के नियम
इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) सख्त रवैया रखता है. नियामक ने कई बार इसे सीमित किया.फरवरी 2022 में सेबी ने भारतीय म्यूचुअल फंड कंपनियों को विदेशी शेयरों में और निवेश रोकने का निर्देश दिया था. हालांकि बाद में नियामक ने म्यूचुअल फंड्स को विदेशी शेयरों में निवेश की अनुमति दी, हालांकि इसके लिए उन्हें फंड उपयोग RBI की निर्धारित सीमा के तहत करने को कहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स/म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कम खर्च में ज्यादा फायदा, ये 6 गोल्ड ETF है बेस्ट; 12 महीने में दिया 32 फीसदी तक रिटर्न

SBI ELSS vs HDFC ELSS: किस फंड ने दिया जोरदार रिटर्न, जानें- सबसे पुराने फंड्स के ग्रोथ के आंकड़े

SIP करने वालों की आंखें खोल देगा ये डेटा, 10 साल में 1 करोड़ तक पहुंचने का ये है असली फॉर्मूला
