HDB Financial Q1 FY26 Results: IPO ने मचाया धमाल, नतीजों में निकला दम, प्रॉफिट 2.4 फीसदी घटा
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद HDB Financial ने पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. जून में लिस्ट हुई कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से बंपर रिस्पॉन्स मिला था, जिसके चलते निवेशकों को 13 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला और शेयर प्राइस 891.90 रुपये तक पहुंच गया.

HDB Financial Services ने लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजों में प्रॉफिट में 2.4 फीसदी की गिरावट रिपोर्ट की है. कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में Q1 FY26 Results की जानकारी दी गई. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2025-26 यानी FY26 की पहली तिमाही-अप्रैल से जून के दौरान HDB फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 568 करोड़ रुपये रहा. जबकि, FY25 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 581.7 करोड़ रुपये रहा था. इस इस तरह नेट प्रॉफिट में 2.4 फीसदी की कमी आई है.
HDFC Bank की सहायक कंपनी एक अपर लेयर NBFC है. इसका मुख्य काम पर्सनल और बिजनेस लोन देना है. इसके अलावा कंपनी एसेट फाइनेंस का भी काम करती है, जिसके तहत कमर्शियल व्हीकल, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और ट्रैक्टर जैसी मशीनों के लिए लोन दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से इंश्योरेंस भी दिया जाता है. मोटे तौर पर यह कंपनी के लोन को ही कवर करता है.
नेट इंट्रेस्ट इनकम बढ़ी
HDB Financial Services की तरफ से जारी Q1 FY26 Results के मुताबिक NII यानी नेट इंट्रेस्ट इनकम में बढ़ोतरी हुई है. एनआईआई असल में अर्जित और व्यय किए गए ब्याज के बीच का अंतर होता है. कंपनी की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक Q1 FY26 सालाना आधार पर NII में 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 2091.8 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1768.2 करोड़ रुपये रहा था.
रेवेन्यू में भी हुई बढ़ोतरी
कंपनी के ओवरऑल ऑपरेशनल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 4.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. इसके अलावा प्री-प्रोवीजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,402 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,196 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह सालाना आधार पर 17.2 फीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट की है.
विवरण | Q1 FY26 | Q1 FY25 | वर्ष-दर-वर्ष (%) |
---|---|---|---|
Net Interest Income (NII) | ₹2,091.8 करोड़ | ₹1,768.2 करोड़ | +18.3% |
Total Operating Revenue | ₹4,465.4 करोड़ | ~₹3,880 करोड़ (पिछले वर्ष) | +15% |
Pre-Provisioning Operating Profit (PPOP) | ₹1,402 करोड़ | ₹1,196 करोड़ | +17.2% |
Loan Losses & Provisions | ₹670 करोड़ | ₹412 करोड़ | +62.6% |
Gross Loan Book | ₹1,09,342 करोड़ | ₹95,629 करोड़ | +14.3% |
लोन बुक में घाटा बढ़ा
लोन बुक में घाटे के ट्रेंड के डाटा से पता चलता है कि कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में 670 करोड़ रुपये का लोन लॉस रिपोर्ट किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 412 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, ओवरऑल लोन बुक में 14.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. 30 जून, 2025 तक कंपनी की तरफ से बांटा गया ग्रॉस लोन 1,09,342 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले 30 जून, 2024 को यह 95,629 करोड़ रुपये रहा था.
शेयर में जारी गिरावट का ट्रेंड
HDB Financial share price पिछले दो सप्ताह से गिरावट के दौर में है. लिस्टिंग के तुरंत बाद करीब एक सप्ताह के भीतर ही इस शेयर 891.90 रुपये पर पहुंच गया. लेकिन, अब गिरते हुए 841.10 रुपये पर आ गया है.
Latest Stories

India-US Trade: टैरिफ की टेंशन के बीच भारत से अमेरिका को निर्यात 23 फीसदी बढ़ा, आयात घटा

अमेरिका के लिए डेयरी सेक्टर खोलने से घटेगी किसानों की कमाई, 1.03 लाख करोड़ का हो सकता है नुकसान

भारत बना रहा ब्रह्मोस का बाप, चीन- पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने; आवाज से 8 गुना तेज होगी रफ्तार
