Kia की नई पेशकश! लॉन्च हुई Carens Clavis EV, जानें कितनी है रेंज और कीमत; कब से शुरू होगी बुकिंग

Kia ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक 3 रो वाली कार Carens Clavis EV लॉन्च कर दी है. यह गाड़ी 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और इसकी बुकिंग 22 जुलाई से शुरू होगी. Clavis EV में दो बैटरी ऑप्शन, लेवल 2 ADAS सेफ्टी पैक और कई दूसरे दमदार फीचर्से का साथ आता है. जानें डिटेल.

Kia की नई ईवी भारत में लॉन्च Image Credit: @kia

Kia Carens Clavis EV Launched India: Kia ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक 3-Row कार Carens Clavis EV लॉन्च कर दी है. यह गाड़ी 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी. कंपनी ने बताया है कि इसकी बुकिंग 22 जुलाई से शुरू होगी. यह Kia की पहली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसे खासतौर पर भारतीय बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. Carens Clavis EV को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है और ग्राहक इसे छह अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं. यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है, जिससे यह बड़े परिवारों के लिए एक शानदार विकल्प बनती है.

कैसी है बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस?

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं. पहला 42kWh का Standard Range बैटरी पैक, जो 404 किमी तक की दावा की गई रेंज प्रदान करता है. दूसरा विकल्प 51.4kWh का Long Range बैटरी पैक है, जिसकी रेंज 490 किमी तक है. दोनों बैटरी पैक 170bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हुए हैं. यह गाड़ी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 7.4kW और 11.2kW चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. Kia ने इसे एडवांस तकनीक से लैस किया है, जैसे कि V2L (व्हीकल टू लोड), i-Pedal मोड और चार स्टेज की रीजेनरेटिव ब्रेकिंग.

कैसी है डिजाइन और इंटीरियर?

डिजाइन के मामले में Kia Carens Clavis EV का लुक काफी प्रीमियम और मॉडर्न है. इसका फ्रंट ग्रिल-लेस डिजाइन के साथ आता है, जो इसे एक नया और फ्रेश लुक देता है. पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स इसे और भी रोमांचक बनाती हैं. इसके अलावा, 16 और 17 इंच के एयरो डिजाइन अलॉय व्हील्स गाड़ी की स्टाइल को और उभारते हैं.

इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन दी गई है, जो ड्राइविंग को और भी स्मार्ट बनाती है. पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स इसे लग्जरी फील देते हैं.

सेफ्टी और वारंटी के नजरिये से क्या खास?

सुरक्षा के लिए Kia ने इस गाड़ी को पूरी तरह से लैस किया है. इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और लेवल 2 ADAS तकनीक दी गई है. सभी वेरिएंट्स में तीन-पॉइंट सीट बेल्ट्स और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कंपनी इस गाड़ी पर 8 साल या 1.6 लाख किमी की बैटरी वारंटी दे रही है. Kia ने देशभर में 250 से ज्यादा EV सर्विस पॉइंट्स और 100 EV रेडी डीलरशिप तैयार की हैं, जिससे ग्राहकों को चार्जिंग और सर्विस में कोई परेशानी न हो.

क्या है कीमत (एक्स-शोरूम)?

जैसा कि हमने पहले भी बताया, Kiya ने अपने इस नए मॉडल को 6 रंगों और 4 अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया है. आइए उन चारों वैरिएंट की कीतम बताता हैं-

  • HTK+ Standard Range- 17.99 लाख रुपये
  • HTX Standard Range– 20.49 लाख रुपये
  • HTX Long Range– 22.49 लाख रुपये
  • HTX+ Long Range– 24.49 लाख रुपये

Kia Carens Clavis EV उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ी में ज्यादा जगह, नए फीचर्स और लंबी रेंज चाहते हैं. इसका स्टाइलिश डिजाइन, दमदार बैटरी और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे भारतीय बाजार में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं.