इस SME IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, एक शेयर के लिए 66 लोगों ने लगाई बोली; GMP में भी उफान

SME सेगमेंट के एक नए इश्यू ने महज दो दिनों में निवेशकों का पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 45 गुना सब्सक्रिप्शन और 43 फीसदी तक के संभावित लिस्टिंग गेन के संकेत के साथ रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं. विस्तार में जानें आईपीओ के बारे में.

SME IPO Image Credit: @Tv9

SME Spunweb Nonwoven IPO: प्राइमरी मार्केट का माहौल गुलजार हुआ पड़ा है. हर रोज किसी न किसी कंपनी का इश्यू जारी होता है. उसी कड़ी में 60.98 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ SME सेगमेंट की एक कंपनी ने IPO जारी किया. आईपीओ जारी हुए दो दिन हो चुके हैं इन दो दिनों में इश्यू का GMP और सब्सक्रिप्शन दोनों में ही दमदार उछाल देखा गया है. इस SME IPO का नाम Spunweb Nonwoven है. कंपनी ने सोमवार, 14 जुलाई को अपना इश्यू जारी किया था और दो दिन में इश्यू को कुल 45.52 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

इसमें रिटेल निवेशकों की भूमिका भी काफी ज्यादा है. उन्होंने भी आईपीओ में जमकर दांव लगाया है. आइए जीएमपी से लेकर इसके सब्सक्रिप्शन स्टेटस तक, सभी चीजों की जानकारी विस्तार में देते हैं.

कैसा है सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

इश्शू को कुल 45.52 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें सबसे सबसे ज्यादा दांव लगाने वाली कैटेगरी रिटेल निवेशकों की है. रिटेल निवेशकों की ओर से अब तक इस इश्यू को कुल 67.35 गुना सब्सक्राइब किया गया. यानी कंपनी की ओर से जारी किए गए एक शेयर पर 67 लोगों ने दांव लगाया है. उसके बाद 53.05 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों दूसरे स्थान पर है. आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने कुल 42,21,600 शेयर ऑफर किए हैं लेकिन निवेशकों ने अब तक 19,21,60,800 शेयरों के लिए दांव लगा दिया है.

क्या है GMP का हाल?

इन्वेस्टगेन के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग दमदार मुनाफे के साथ हो सकती है. इश्यू का जीएमपी 43.75 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. यानी तय प्राइस बैंड (96 रुपये) के मुताबिक,आईपीओ की लिस्टिंग 42 रुपये की बढ़त के साथ 138 रुपये पर हो सकती है. बता दें कि इश्यू के जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

IPO की जानकारी

Spunweb Nonwoven का आईपीओ 14 जुलाई को जारी हुआ. इश्यू में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास बुधवार, 16 जुलाई तक का समय है. कंपनी ने इसके लिए 90 रुपये से 96 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के जरिये कंपनी 60.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें मार्केट मेकर के नाम पर 3.09 करोड़ रुपये रिजर्व रखे गए हैं. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी की लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE SME पर होने की संभावना है. वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 17 जुलाई को हो सकती है. एक लॉट में 1200 शेयर शामिल होंगे. इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,08,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

क्या करती है कंपनी?

Spunweb Nonwoven की शुरुआत 2015 में हुई. कंपनी, नॉन-वोवन फैब्रिक को बनाती है सप्लाई करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में नॉन-वोवन फैब्रिक, लैमिनेटेड और यूवी ट्रीटेड नॉन वोवन फैब्रिक शामिल हैं. इसका इस्तेमाल सफाई, चिकित्सा, पैकेजिंग और निर्माण जैसे बिजनेस में किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Smartworks Coworking IPO: अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं, GMP का भी देखें हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.