स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO पर टूट पड़े QIB, इतना हुआ सब्सक्राइब; जान लीजिए कितना है GMP

Smartworks Coworking IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO के बंद होने के बाद, निवेशकों का ध्यान अब इसके अलॉटमेंट पर टिक गया है. इसका अलॉटमेंट 15 जुलाई तो पूरा हो सकता है. भारत की सबसे बड़ी मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर कंपनी स्मार्टवर्क्स ने पिछले हफ्ते अपना IPO ओपन किया था.

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग आईपीओ Image Credit: Canva/Money9live

Smartworks Coworking IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 14 जुलाई को बंद हो गया. क्वलिफाइड इंस्टीट्यशनल बायर्स (QIB) की मजबूत मांग के कारण यह पब्लिक ऑफर बेहतरीन सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ. स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस का IPO KN 13.92 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 3.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. QIB के लिए रिजर्व हिस्से को 24.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी को 23.68 फीसदी सब्सक्राइब किया गया.

अलॉटमेंट पर नजर

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO के बंद होने के बाद, निवेशकों का ध्यान अब इसके अलॉटमेंट पर टिक गया है. इसका अलॉटमेंट 15 जुलाई तो पूरा हो सकता है. निवेशक बीएसई और एनएसई की वेबसाइटों पर IPO अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 10 जुलाई को खुले मेनबोर्ड IPO जैसे-जैसे आगे बढ़ा, इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट देखी गई.

प्राइस बैंड और इश्यू साइज

भारत की सबसे बड़ी मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर कंपनी स्मार्टवर्क्स ने पिछले हफ्ते अपना IPO ओपन किया था, जिसका लक्ष्य 582.6 करोड़ रुपये जुटाना था. स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग का पब्लिक इश्यू 455 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 137.6 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल का मिक्स था.

कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 387 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. निवेशक कम से कम 36 शेयरों और उनके मल्टीपल में बोली लगा सकते थे. रिटेल निवेशकों के लिए अपर प्राइस बैंड के आधार पर मिनिमम आवेदन प्राइस 14,652 रुपये था.

पैसे का क्या करेगी कंपनी?

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कुछ उधारों के आंशिक प्री पेमेंट, नए सेंटर्स में फिट-आउट के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और नए सेंटर्स की सिक्योरिटी डिपॉडजिट राशि तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO का GMP

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सोमवार को 14 रुपये रहा. यह बीते दिन के GMP से 6 रुपये कम है. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, मौजूदा GMP पर कंपनी के शेयर 421 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो 3.44 फीसदी प्रीमियम है.

यह भी पढ़ें: एक साल में 480 फीसदी उछला ये मल्टीबैगर स्टॉक, 19 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट; कीमत 50 रुपये से कम