एक साल में 480 फीसदी उछला ये मल्टीबैगर स्टॉक, 19 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट; कीमत 50 रुपये से कम
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक ने सोमवार को एक बार फिर से अपर सर्किट को हिट किया. इस जोरदार उछाल के साथ लगातार 19वें सेशन में इस स्टॉक ने अपनी बढ़त का सिलसिला बनाए रखा. स्मॉल-कैप स्टॉक कोलाब प्लेटफॉर्म्स लगातार 19वें सत्र में अपर सर्किट में बंद हुआ.

Multibagger Stock: एक स्मॉल कैप स्टॉक्स ने एक साल में अपने निवेशकों को बंर रिटर्न दिया है. एक साल में 480 फीसदी चढ़ने वाला कोलाब प्लेटफॉर्म्स मल्टीबैगर स्टॉक ने सोमवार को एक बार फिर से अपर सर्किट को हिट किया. इस जोरदार उछाल के साथ लगातार 19वें सेशन में इस स्टॉक ने अपनी बढ़त का सिलसिला बनाए रखा. कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर सोमवार को BSE पर 43.12 रुपये पर ओपन हए.
खुलने के समय, कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर की कीमत पिछले दिन के 42.28 रुपये के बंद भाव की तुलना में लगभग 2 फीसदी ऊपर था. इसके बाद स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक का कारोबार इसी स्तर पर जारी रहा, क्योंकि 43.12 कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर प्राइस के लिए 2 फीसदी का अपर प्राइस बैंड था.
19वें दिन लगा अपर सर्किट
स्मॉल-कैप स्टॉक कोलाब प्लेटफॉर्म्स लगातार 19वें सत्र में अपर सर्किट में बंद हुआ. कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर प्राइस अक्टूबर में 52 वीक के निचले स्तर 5.42 रुपये पर पहुंच गया था और इस साल मई में तेजी से उछलकर 52 वीक के हाई लेवल 76.18 रुपये पर पहुंचा. हालांकि, यह स्मॉल-कैप स्टॉक जून 2025 में स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद से यह लगातार बढ़ रहा है.
कोलाब प्लेटफॉर्म्स का मल्टीबैगर रिटर्न
कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत एक महीने में 60 फीसदी बढ़ी है. पिछले एक साल में कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत में 483 फीसदी की तेजी आई है. जबकि पिछले पांच वर्षों में यह 3856 फीसदी चढ़ा है. इस वजह से निवेशकों को इस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
क्या कर रही है कंपनी?
कोलाब प्लेटफॉर्म्स ने जून में अरबों डॉलर के ई-स्पोर्ट्स मार्केट में प्रवेश की घोषणा की थी. भारत में सबसे अधिक प्रॉफिटेबल प्रतिस्पर्धी गेमिंग इकोसिस्टम बनाने के लक्ष्य के साथ, कंपनी देश की डिजिटल-फर्स्ट जेनरेशन के लिए एक प्लेयर फर्स्ट प्लेटफॉर्म डेवलप कर रही है. हाल ही में आई उद्योग रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय प्योर-प्ले गेमिंग सेक्टर 2024 में 6,715 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और 2026 तक 10,487 करोड़ रुरये को पार करने का अनुमान है, जो 24% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

नियमों को ताक पर रख बाजार से खेल रहे शॉर्ट सेलर, इनगवर्न ने रिर्पोट जारी कर सेबी से की दखल की मांग

Brightcom के शेयर ने 1 दिन में लगाई 102 फीसदी की छलांग, फिर लोअर सर्किट में बंद हुआ, जानें क्या है खेल?

इस छोटी कंपनी को अडानी-इजरायल के डिफेंस फर्म से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, क्या चमकेगी किस्मत? शेयरों पर रखें नजर
