SW Solar शेयर क्या फिर पहुंचेगा 800 के पार? जान लीजिए टारगेट प्राइस, रिलायंस से जुड़ा है कंपनी का नाम

SW Solar Share Outlook: स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर ने मई 2024 में 828 रुपये का हाई बनाया था. अब वहां से शेयर 60 फीसदी नीचे है. शेयरों में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों का घ्यान अपनी तरफ खींचा था. अब जब शेयर गिर गया है, तो निवेशक इंतजार में हैं कि आखिर कब ये अपने वापस हाई लेवल तक पहुंचेगा.

एसडब्लू सोलर शेयर आउटलुक. Image Credit: AI

SW Solar Share Outlook: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (SW Solar) के शेयर अपने हाई से 60 फीसदी नीचे कारोबार रहे हैं. कंपनी अपने प्रदर्शन के वजह से काफी सुर्खियों में रही है, जिसकी वजह से निवेशकों का ध्यान इसकी तरफ खींचा है. स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर ने मई 2024 में 828 रुपये का हाई बनाया था. अब वहां से शेयर 60 फीसदी नीचे है. शेयरों में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों का घ्यान अपनी तरफ खींचा था. अब जब शेयर गिर गया है, तो निवेशक इंतजार में हैं कि आखिर कब ये अपने वापस हाई लेवल तक पहुंचेगा. सभी के मन में सवाल है कि आखिर इसमें रिकवरी कब आएगी?

शेयर में रिकवरी क्यों नहीं आ रही?

करेंसी के मूवमेंट से इस कंपनी का फॉररेक्स लॉस हो रहा है, जिसकी वजह से कंपनी ग्रोथ नहीं दिखा पा रही. हालांकि, प्रॉफिट ग्रोथ हुआ है.

कंपनी का एक अहम प्रोजेक्ट नाइजीरिया में चल रहा था, वहां से इसे ऑर्डर मिला था. उस प्रोजेक्ट देर हो रही है और उस पर कंपनी की तरफ से डिस्क्लोजर आने में भी थोड़ा टाइम लगा. इसकी वजह से बार-बार ये प्रोजेक्ट थोड़ा सा इन्वेस्टर के दिमाग में नेगेटिव इमेज बनाता रहा.

FII और DII ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है. जनवरी-मार्च तिमाही में FIIs ने अपना हिस्सा 10.39 फीसदी से घटाकर 8.43 फीसदी किया और DIIs ने अपना हिस्सा 9.82 फीसदी से घटाकर 7.52 फीसदी किया. इस वजह से भी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर गिरते चले गए.

शेयरों में ट्रिगर के अनुमान

कंपनी के नतीजे 17 जुलाई को आ रहे हैं. नतीजों से पहले काउंटर पर थोड़ा सा मूव पॉजिटिव या नेगेटिव साइड पर देखने के लिए मिलता है. स्टॉक थोड़े एक्शन में आ जाते हैं.

अगर हम पिछला साल देखें यानी वित्त वर्ष 25 कंपनी के लिए काफी अहम साल रहा था. क्योंकि कंपनी 4 साल के लंबे नुकसान के बाद पहली बार मुनाफे में आई थी.

सबसे बड़ी बात है कि स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है. रिलायंस अब इसकी प्रमोटर है और उसके पास कंपनी में 32 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है.

कंपनी की ऑर्डर बुक

कंपनी की ऑर्डर बुक बहुत दिलचस्प है, जो 9096 करोड़ रुपये का है. कंपनी का के ऑर्डर बुक में 84 फीसदी इंडिया से ही है. बाकी 16 फीसदी ऑर्डर इंटरनेशनल मार्केट से है.

कंपनी कहना है कि दिसंबर तक देशभर में या इंटरनेशनल लेवल पर 22 से 23 गीगावाट ऑर्डर के लिए बोलियां लगेंगी. इनमें से एनालिस्ट कम्युनिटी मान रही है कि चूंकि इनका 30 फीसदी का मार्केट शेयर है, तो ये 20 से 30 फीसदी तक ऑर्डर हासिल करने में सफल हो सकती है. यानी करीब 6 गीगावाट के ऑर्डर स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को मिल सकते हैं. इससे कंपनी का ऑर्डर बुक और मजबूत हो सकता है.

ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स

कंपनी ने एनालिस्ट कॉल में बताया कि भारत में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स अभी केवल 35 फीसदी ही पूरे हो पाए हैं. पांच साल में भारत सरकार ने कहा था कि 300 गीगावाट ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य है, जिसमें अभी करीब 100 गीगावाट एनर्जी ही ऐड हुई है.

नाइजीरिया प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी का कहना है कि करीब 9 महीने में फाइनेंसियल क्लोजर आ जाएगा. नाइजीरिया प्रोजेक्ट शुरू जरूर होगा, भले ही इसमें देर लगेगी. कंपनी की इस साल रेवेन्यू गाइडेंस 15 से 20 फीसदी ग्रोथ की दी है.

शेयरों में क्या आएगी तेजी?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR ने स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर पर कहा कि 324 रुपये पर हमने बाय दिया हुआ है और शॉर्ट टर्म टारगेट 348.90 का नजर आ रहा है. अगर 348.90-350 के जोन से स्टॉक बाहर निकलता है, तो 441 रुपये तक जा सकता है.

उन्होंने कहा कि बाइंग क्लाइमेक्स वाला स्टॉक है तो ये छोटे-छोटे बाउंस बैक देता रहेगा, लेकिन 700-800 के ऊपर जाना तो मुश्किल है. बहुत खींच खाच के 50 फीसदी रिट्रेसमेंट पूरे फॉल का 521 आता है वहां तक जा सकता है. अगर 521 तक पहुंचता है, तो वहां तक जा सकता है. उसके लिए भी 350 पहले निकालना पड़ेगा और 441 दूसरा लेवल निकालना पड़ेगा. तो स्टेयर स्टेप फैशन में प्ले कीजिए. 324 का ब्रेकआउट आया है. 348.90 तक प्ले कीजिए.

यह भी पढ़ें: एक साल में 480 फीसदी उछला ये मल्टीबैगर स्टॉक, 19 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट; कीमत 50 रुपये से कम

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.