Inox Wind की बड़ी प्लानिंग, फंड जुटाने की तैयारी पर लग सकती है मुहर; बोर्ड मीटिंग में होगा तय

Inox Wind ने मार्च 2025 तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाकर सबको चौंका दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 5 गुना बढ़कर 190.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान रेवेन्यू भी दोगुना गया. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2025 में शानदार टर्नअराउंड करते हुए 437.62 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. अब कंपनी फंड जुटाने पर विचार कर रही है.

INOX Wind की प्लानिंग Image Credit: @Tv9

Inox Wind Fundraise Proposal: भारत की प्रमुख विंड एनर्जी कंपनी Inox Wind Ltd. अपने कारोबार को और मजबूत करने के लिए नए फंड जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने सोमवार, 14 जुलाई को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 17 जुलाई 2025 को होगी. इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि कंपनी नए शेयर जारी करके या किसी अन्य तरीके से पैसा जुटाएगी. यह प्रक्रिया नियमों और कानूनों के तहत होगी.

कंपनी का तिमाही नतीजा

कंपनी ने मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं, जो बहुत शानदार रहे. इस तिमाही में इनॉक्स विंड का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 190.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा केवल 38.74 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम भी तेजी से बढ़ी है. मार्च तिमाही में इनॉक्स विंड की कुल इनकम 1,310.65 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले साल कंपनी को 48.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, लेकिन इस साल उसने कमाल करते हुए 437.62 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी के इस मजबूत प्रदर्शन का कारण उसका मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार बढ़ती डिमांड बताया जा रहा है. इनॉक्स विंड ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं.

नेतृत्व में बदलाव का असर?

इनॉक्स विंड में हाल ही में एक अहम बदलाव भी हुआ है. संजय अग्रवाल ने 1 जून 2025 से कंपनी के नए CEO का पद संभाल लिया है. वह कैलाश लाल तराचंदानी की जगह आए हैं. तराचंदानी को अब INOXGFL ग्रुप के रिन्यूएबल बिजनेस का ग्रुप CEO बनाया गया है. वह आगे भी इनॉक्स विंड की सीनियर मैनेजमेंट टीम का हिस्सा रहेंगे. इनॉक्स विंड, INOXGFL ग्रुप का हिस्सा है, जिसका कुल कारोबार करीब 11 अरब डॉलर है. कंपनी भारत में विंड एनर्जी सॉल्यूशन देने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है और देशभर के इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स, पब्लिक सेक्टर कंपनियों और बड़े कॉरपोरेट्स को सेवा देती है.

क्या है शेयरों का हाल?

सोमवार, 14 जुलाई को कंपनी के शेयर 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 176.55 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर इस दौरान 1.74 फीसदी चढ़े हैं. वहीं 1 साल की बात करें तो इस दौरान शेयर के भाव में 1.47 फीसदी की मामूली बढ़त आई है. हालांकि, पिछले 5 साल के दौरान Inox Wind के शेयरों में दमदार तेजी देखी गई. इस दौरान शेयरों का भाव 1,858.95 फीसदी तक चढ़े हैं. कंपनी का मार्केट कैप 22,960 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- अडानी-अंबानी पीछे, गुमनाम अरबपति सबसे आगे! कौन है दुनिया का 11वां सबसे अमीर इंसान जिसका Bitcoin से है रिश्ता?